25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक भ्रमण का खर्च देगा विवि

विश्वविद्यालय वित्त समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति रांची : रांची विवि अंतर्गत विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को अब एजुकेशनल टूर के लिए सिर्फ विद्यार्थियों को खर्च नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए विद्यार्थी और विवि प्रशासन को भी खर्च वहन करना होगा. विवि वित्त समिति ने शुक्रवार को इस आशय की स्वीकृति […]

विश्वविद्यालय वित्त समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति
रांची : रांची विवि अंतर्गत विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को अब एजुकेशनल टूर के लिए सिर्फ विद्यार्थियों को खर्च नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए विद्यार्थी और विवि प्रशासन को भी खर्च वहन करना होगा. विवि वित्त समिति ने शुक्रवार को इस आशय की स्वीकृति प्रदान कर दी है.
विवि अंतर्गत वनस्पतिशास्त्र, जंतुविज्ञान, मानवशास्त्र, भूगोल, भूगर्भशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास आदि विषय के विद्यार्थियों के लिए एजुकेशनल टूर अनिवार्य है.
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीजी की पढ़ाई दो शिफ्ट करने पर आनेवाले खर्च पर वित्त समिति ने अपनी मुहर लगा दी है. रेगुलर शिक्षक द्वारा कक्षा लेने पर प्रति कक्षा दो सौ रुपये मिलेंगे. सेवानिवृत्त व नेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों को कक्षा लेने पर प्रति कक्षा 500 रुपये मिलेंगे. तृतीय वर्गीय कर्मचारी को प्रति दिन 200 रुपये और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को प्रतिदिन 100 रुपये मानदेय मिलेंगे.
उन्हें छुट्टी के दिन मानदेय नहीं मिलेगा. अलग से कोई नियुक्ति नहीं होगी, रेगुलर कर्मचारी ही कार्य करेंगे.उनका कार्य अवधि अब सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक की होगी. बैठक में अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे बीएड कोर्स के लिए प्रति विद्यार्थी प्रति वर्ष 95 हजार रुपये शुल्क को स्वीकृति दी गयी. इसी प्रकार बीएड कोर्स के शिक्षकों को प्रति वर्ष चार लाख 80 हजार रुपये पैकेज की स्वीकृति दी गयी. शिक्षकों का इपीएफ व इएसआइ मद में राशि की कटौती होगी.
इस प्रस्ताव को सिंडिकेट से स्वीकृति दिलायी जायेगी. बैठक में वित्त परामर्शी, वित्त पदाधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार, डॉ यूसी मेहता, डॉ सरस्वती मिश्र, डॉ मिथिलेश, डॉ एके चट्टोराज सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें