Advertisement
आंगन में दफनाया जायेगा
शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, सहमति बनी एक धर्म विशेष के लोगों ने गांव के कब्र में शव दफनाने पर आपत्ति जतायी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजन राजी हुए आज दफनाया जायेगा एमनजलीना का शव इटकी : थाना क्षेत्र के कुंदी गांव में शुक्रवार को एक शव को दफनाने को लेकर विवाद […]
शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, सहमति बनी
एक धर्म विशेष के लोगों ने गांव के कब्र में शव दफनाने पर आपत्ति जतायी
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद परिजन राजी हुए
आज दफनाया जायेगा एमनजलीना का शव
इटकी : थाना क्षेत्र के कुंदी गांव में शुक्रवार को एक शव को दफनाने को लेकर विवाद हो गया. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप व परिजनों के आपसी समझौते के बाद देर शाम विवाद का निबटारा कर लिया गया. समझौते के अनुसार, शव को एक अगस्त को मृतका के मकान के आंगन में दफनाया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, गांव के स्व जूलियस खलखो की पत्नी 75 वर्षीया एमनजलीना खलखो की शुक्रवार को मृत्यु हो गयी. जूलियस फौज में थे और 20 वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु हो गयी. आरसी मिशन चर्च के अनुयायी एमनजलीना को पुत्र नहीं है. पुत्री गांव के ही दूसरे धर्म के एक युवक के साथ वर्षो पूर्व शादी कर ली है. मृत्यु की सूचना पर एमनजलीना के मायके वाले गांव पहुंचे व गांव के ही कब्र में रीति रिवाज के साथ शव को दफनाने की इच्छा व्यक्त की, परंतु एक धर्म विशेष के प्रचारक व पंचो ने शव को गांव के क्रब में दफनाने पर रोक लगा दी.
प्रचारक का कहना था कि पुत्री द्वारा दूसरे धर्म के युवक के साथ शादी किये जाने को लेकर मृतका के परिजनों को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है. मायके वालों द्वारा इसकी सूचना इटकी पुलिस को दी गयी.
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने पंचों को समझाने का प्रयास किया, परंतु पंचों के स्पष्ट रूख के कारण पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली. पुलिस के निर्देश पर शव को एमनजलीना के आंगन में ही दफनाने पर परिजन राजी हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement