29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल, एचइसी के अलावा विभिन्न संगठनों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि

डॉ कलाम के निधन पर अधिवक्ता मर्माहत रांची : बार एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट की ओर से मंगलवार को हाइकोर्ट परिसर स्थित कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के चित्र पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना […]

डॉ कलाम के निधन पर अधिवक्ता मर्माहत
रांची : बार एसोसिएशन, झारखंड हाइकोर्ट की ओर से मंगलवार को हाइकोर्ट परिसर स्थित कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के चित्र पर मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी.
दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. आरएस पांडेय ने अध्यक्षता की. महासचिव डा एसके वर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत रत्न डॉ कलाम का जीवन सादगी तथा आम लोगों के लिए समर्पित रहा.
उन्होंने देश को महाशक्ति के रूप में विकसित करने के लिए जो सपना देखा, उसे सभी भारतीयों द्वारा मिल जुल कर पूरा किया जाना, उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता ए अल्लाम, डा श्रीकृष्ण पांडेय, एमएम तांती, एमएम शर्मा सहित बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के पहले अध्यक्ष रहे व हाइकोर्ट वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी ने डॉ कलाम के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
एडवोकेट्स एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट की ओर से सभागार में आयोजित शोक सभा में अधिवक्ताओं ने डॉ कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अध्यक्ष महेश तिवारी, महासचिव दीपक कुमार, धीरज कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने शोक प्रकट किया.
समरेश ने डॉ कलाम का अंतिम दर्शन किया
रांची : पूर्व मंत्री नेता समरेश सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में डॉ कलाम के आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. श्री सिंह ने देर शाम पार्थिव शरीर का दर्शन किया. उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने झारखंड में विज्ञान प्रावैधिकी मंत्री रहते हुए डॉ कलाम का कार्यक्रम रांची और बोकारो में आयोजित किया था.
वह कई बार डॉ कलाम को आमंत्रित कर चुके थे. इसी क्रम में एक बार डॉ कलाम और श्री सिंह का हेलीकॉप्टर बोकारो जाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें दोनों बाल-बाल बचे थे.
सदान संघर्ष मोरचा ने शोक सभा की
रांची : पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा की ओर से शोक सभा आयोजित की गयी. मौके पर मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि डॉ कलाम युग पुरुष थे. देश की समृद्धि, सुरक्षा और तकनीकी तौर पर सशक्क्त करने के लिए अद्वितीय योगदान दिया. शोक सभा में राजेंद्र प्रसाद, डॉ त्रिवेणीनाथ साहू, विरेंद्र महली, राजकुमार साहू, अरुण कश्यप, अब्दुल खालीक, वासुदेव प्रसाद, श्याम सिंह, नीरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
शेख भिखारी ट्रस्ट : रांची : शहीद शेख भिखारी ट्रस्ट द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी. ट्रस्ट के सदस्यों ने दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. संस्था के अध्यक्ष के पी देवधरिया एवं सचिव महबूब आलम ने कहा कि डॉ कलाम ने देश के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया था.
केंद्रीय सरना समिति : रांची : केंद्रीय सरना समिति ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. समिति के अध्यक्ष, फूलचंद तिर्की ने कहा कि डॉ कलाम का निधन पूरे राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
पेंशनर समाज : रांची : झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की बैठक में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष गणोश प्रसाद ने की. बैठक में दो मिनट का मौन भी रखा गया. वक्ताओं ने डॉ कलाम को महान वैज्ञानिक और नेक इनसान बताया.
रांची : सीसीएल मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि भारत रत्न डॉ कलाम न केवल सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक थे, बल्कि एक आदर्श नागरिक भी थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन विज्ञान के क्षेत्र में लगा दिया और भारत को उन्नति के शिखर पर पहुंचाया. शोक सभा में निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक (तकनीकी/संचालन) पीके तिवारी, अरविंद प्रसाद आदि मौजूद थे.
सीएमपीडीआइ ने भी दी श्रद्धांजलि
सीएमपीडीआइ में भी शोक सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कंपनी के सीएमडी एके देबनाथ ने डॉ कलाम को महान देश भक्त बताया. इस मौके पर निदेशक डीके घोष, आरके चोपड़ा, वीके सिंह, शेखर शरण आदि मौजूद थे.
देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया
रांची : देश के 11 वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर कैबिनेट में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. कैबिनेट की बैठक के बाद जारी शोक प्रस्ताव में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया. कैबिनेट ने अपने प्रस्ताव में पूर्व राष्ट्रपति द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की.
साथ ही उन्हें स्वपA द्रष्टा, अद्वितीय प्रेरक, महान वैज्ञानिक, शिक्षाविद, गंभीर चिंतक और राष्ट्र के प्रति समर्पित महान देशभक्त बताया. कैबिनेट ने दुख की इस घड़ी में इश्वर से उनके परिजनों को शक्ति देने की कामना की.
डॉ कलाम का योगदान अभूतपूर्व
रांची : भाकपा ने सोमवार को महान वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने की. उन्होंने कहा कि डॉ कलाम का योगदान अभूतपूर्व है. वे एक-एक लोगों के लिए प्रेरणास्नेत हैं. इस मौके पर राज्य सचिव केडी सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, आरके झा, अजय कुमार, ललन मिश्र, संजय पांडेय, उमेश नजीर, वीरेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
डॉ कलाम ने देश का मान बढ़ाया
रांची . पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर प्रदेश जदयू की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें दो मिनट का मौन रख कर डॉ कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी. वरीय उपाध्यक्ष कृष्णानंद मिश्र ने कहा कि देश ने विज्ञान जगत में अतुलनीय कार्य करने वाले सपूत को खो दिया है.
इसकी भरपाई नहीं हो सकती है. प्रदेश मीडिया प्रभारी जफर कमाल ने कहा कि डॉ कलाम ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया. प्रवक्ता श्रवण कुमार, पूर्व विधायक सुधा चौधरी, संजय सहाय, रामजी प्रसाद, शीला सिंह, रत्ना शर्मा, रमेश सिंह, संजय कुमार सिंह ने भी डॉ कलाम के निधन पर दुख: जताया है.
राजद नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
रांची. प्रदेश राजद की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर अपर बाजार जालान रोड में शोकसभा का आयोजन किया गया. नेताओं ने कहा कि डॉ कलाम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राजेश यादव, अब्दुल मनान, शिवरतन सिंह चौहान, अहमद अली, इसराइल मलिक, अनिल कुमार सिंह, राम भजन जायसवाल, रामलखन राम, भुनेश्वर प्रसाद, जितेंद्र राम, अजीत कुमार सिंह, गोपाल पांडेय समेत कई लोग शामिल थे.
युवा कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला
रांची : डॉ कलाम के निधन पर युवा कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी. अलबर्ट एक्का चौक पर रांची लोकसभा के युवा अध्यक्ष प्रिंस बट्ट के नेतृत्व में सभा आयोजित की गयी.
मौके पर राकेश सिन्हा, राकेश किरण, उज्जवल तिवारी, अमृत सिंह, हैदर अली, दीपक साहू, सुमित साहू, आशीष, सुनील राज, प्रथम साहू सहित कई युवा कांग्रेसी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें