Advertisement
सिकिदिरी के भुसूर जंगल में मारी गोली
अरगोड़ा से वैन सवार अपराधियों ने किया इंश्योरेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर का अपहरण रांची/सिकिदिरी : सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भुसुर जंगल में सोमवार की रात लगभग 8.30 बजे एक युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे ग्रामीणों को पड़ा मिला. युवक खून से लथपथ था और उसकी स्थिति गंभीर थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत […]
अरगोड़ा से वैन सवार अपराधियों ने किया इंश्योरेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर का अपहरण
रांची/सिकिदिरी : सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भुसुर जंगल में सोमवार की रात लगभग 8.30 बजे एक युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे ग्रामीणों को पड़ा मिला. युवक खून से लथपथ था और उसकी स्थिति गंभीर थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत सिकिदिरी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची और घायल युवक को वाहन से इरबा स्थित मेदांता अस्पताल ले गयी.
वहां उसका इलाज चल रहा है. युवक ने पुलिस को अपना नाम सुमित कुमार (27 वर्ष) बताया है. वह एक इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर है.
घायल युवक ने पुलिस को बताया कि उसे शाम लगभग 6.30 बजे रांची के अरगोड़ा चौक के पास से एक वैन से अपहरण कर लिया गया था. वैन चालक सहित तीन लोग उसे लेकर भुसूर जंगल पहुंचे और एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान लूट कर उसके सिर और पैर में गोली मार दी. इसके बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गये.
युवक ने अपने पिता का नाम दीपक कुमार कश्यप और पता हिनू बताया है. इधर, सिकिदिरी और अनगड़ा पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement