रांची : भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो के सदस्यों और सेंट्रल कमेटी (सीसी) के सदस्यों पर इनाम की राशि तय करने के लिए मुख्य सचिव राजीव गौबा 28 जुलाई को बैठक करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इस बैठक में गृह सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो व सीसी के सदस्यों पर एक करोड़ रुपये की इनाम की घोषणा करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे राज्यों में पोलित ब्यूरो व सीसी मेंबर पर एक-एक करोड़ रुपये का इनाम है. इस कारण झारखंड में भी पुरस्कार राशि को एक करोड़ रुपये करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव को लेकर 28 जुलाई को बैठक है.
इनाम के लिए 8.69 करोड़ की राशि जारी
सरकार ने तीन दिन पहले राज्य के 69 नक्सलियों पर 8.69 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी. सोमवार को सरकार ने यह राशि जारी कर दी है. इनाम की राशि पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है.
इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से कहा है कि जिन नक्सलियों के खिलाफ इनाम की घोषणा है और अगर उनमें से किसी की गिरफ्तारी हो चुकी है, तो गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों के बीच इनाम की राशि बांट दी जाये. इनाम की राशि को प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजें.