15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करें शहरवासी

रांची: राजधानी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाये जाने को लेकर रविवार को निगम के 30 से अधिक वार्डो में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम का मुख्य आयोजन टैगोर हिल रोड के चंद्रगुप्त भवन में किया गया. जन सुनवाई में आये लोगों ने कहा कि राजधानी स्मार्ट सिटी बने यह हम सबकी […]

रांची: राजधानी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाये जाने को लेकर रविवार को निगम के 30 से अधिक वार्डो में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम का मुख्य आयोजन टैगोर हिल रोड के चंद्रगुप्त भवन में किया गया. जन सुनवाई में आये लोगों ने कहा कि राजधानी स्मार्ट सिटी बने यह हम सबकी चाहत है.

इसके लिए शहरवासियों को भी मदद करनी होगी. अगर स्मार्ट सिटी नहीं भी बन पाती, तो कम से कम शहर की सफाई व्यवस्था को ऐसा बनाया जाये कि किसी को परेशानी न हो. कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड पार्षद सुधा देवी, बसंती लकड़ा, पूर्व पार्षद अरविंदर सिंह देओल व अन्य ने शिरकत की.

मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सिवरेज ड्रेनेज का टेंडर अंतिम चरण में है. जैसे ही यह योजना शहर में लागू हो जायेगी. जलजमाव से शहर को मुक्ति मिलेगी. डिप्टी मेयर ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कंपनी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जैसे ही नयी कंपनी को काम दिया जायेगा. शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी. कार्यक्रम में राजीव रंजन प्रसाद, अंतु तिर्की, बलकु उरांव, संतोष तिर्की, शिशु उरांव, बीके चांद, संजय सोनी ने भी अपने अपने विचार रखे.
सोच बदलें तभी मिलेगा स्मार्ट सिटी का दर्जा
वार्ड नं आठ के प्राथमिक स्कूल में पार्षद संगीता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर तभी साफ सुथरा होगा जब इसे हम सुंदर बनायेंगे. हमें अपने सोच को भी बदलना होगा. बैठक में कपिल यादव, अजय सिंह, गोपाल कुमार, राजू लिंडा, मनोज सिंह, रेशमी देवी, लाखो देवी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें