Advertisement
जीर्णोद्धार का प्रस्ताव एक सप्ताह में होगा तैयार
विद्यालय में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल बनाने का निर्देश डीइओ, डीएसइ व अभियंता ने किया निरीक्षण रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर डीइओ ने जिला स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में शामिल अभियंता को आधारभूत संरचना से संबंधित सर्वेक्षण कर नव निर्माण व […]
विद्यालय में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल बनाने का निर्देश
डीइओ, डीएसइ व अभियंता ने किया निरीक्षण
रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक के निर्देश पर डीइओ ने जिला स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में शामिल अभियंता को आधारभूत संरचना से संबंधित सर्वेक्षण कर नव निर्माण व जीर्णोद्धार से संबंधित प्राक्कलन एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने को कहा गया. विद्यालय में सभी आवश्यक उपस्कर, उपकरण व अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. मुख्य द्वार पर प्रहरी रखने का निर्देश दिया गया.
सभी विद्यार्थियों की प्रोफाइल तैयार करने को कहा गया. विद्यालय में शिक्षकों के स्वीकृत, कार्यरत व रिक्त पदों का विवरण तैयार कर रिपोर्ट देने को कहा गया. विद्यालय में कम से कम दस शौचालय दो अलग-अलग स्थानों पर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया.
प्रथम चरण में विद्यालय के ऊपरी छत के निर्माण, टाइल्स के साथ कक्षाओं का फ्लोर निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया. विद्यालय के कैंपस को वाई-फाई जोन बनाया जायेगा. साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. विद्यालय में पेयजल, शौचालय, पुस्तकालय, प्रयोगशाला एवं कंप्यूटर कक्ष के आधुनिकीकरण का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया.
विद्यालय में स्थापित बायोमेट्रिक्स सिस्टम, टेलीफोन, कंप्यूटर सेट व जेनरेटर को तत्काल क्रियाशील करने को कहा गया. विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू किया जायेगा. विद्यालय में विज्ञान केंद्र बनाने को कहा गया. निरीक्षण दल में जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्र, अभियंता राजेश कुमार, संजय कुमार सिन्हा, गणोश राम व प्राचार्य महंत दूबे शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement