Advertisement
हथियारों की खरीद-बिक्री करने जुटे थे तीन अपराधी
रांची : कोतवाली पुलिस ने हथियार की खरीद-बिक्री में लिप्त होने के आरोप में मो उसमान को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. वह हिंदपीढ़ी के मोती मसजिद के समीप का रहनेवाला है. वहीं हथियार का खरीदार मो दानिश व अन्नु भागने में सफल रहे. सिटी एसपी जया राय ने बताया कि कोतवाली इंस्पेक्टर […]
रांची : कोतवाली पुलिस ने हथियार की खरीद-बिक्री में लिप्त होने के आरोप में मो उसमान को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. वह हिंदपीढ़ी के मोती मसजिद के समीप का रहनेवाला है. वहीं हथियार का खरीदार मो दानिश व अन्नु भागने में सफल रहे.
सिटी एसपी जया राय ने बताया कि कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह को गुप्त सूचना मिली की पुरानी रांची के अखाड़ा चौक पर हथियारों के सप्लायर हथियार की खरीद फरोख्त के लिए जुटने वाले हैं. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिसकर्मी सादे लिबास में पुरानी रांची अखड़ा के पास पहुंचे.
वहां मो उसमान, दानिश व अन्नु हथियार का सौदा कर रहे थे. सादे लिबास में पुलिस को देख दानिश व अन्नु को शक हुआ, तो दोनों वहां से फरार हो गये, लेकिन मो उसमान को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. टीम में इंस्पेक्टर के साथ पुलिसकर्मी नीलम एक्का, राजीव रंजन व कोबरा बटालियन के राजीव, गौतम मिश्र, संदीप उरांव व मोती लाल महतो शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement