रांची: डीसी विनय कुमार चौबे व एसएसपी साकेत कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारियों ने बुधवार रात आठ बजे शहर के पंडालों का निरीक्षण किया. इनके साथ रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी भी शामिल थे. डीसी ने पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस मौके पर डीसी ने आयोजकों को पंडालों में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.
सारे पंडालों में सीसीटीवी लगाने को कहा है. डीसी ने कचहरी चौक स्थित संग्राम क्लब,बिहार क्लब, हरमू स्थित सत्य अमर लोक, अमर ज्योति क्लब, चंद्रशेखर क्लब मेन रोड, दुर्गाबाड़ी,रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिग समेत कई पंडालों का निरीक्षण किया. उन्होंने पंडालों द्वारा बनाये गये निकास व प्रवेश द्वार को भी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. साथ ही सारे आयोजकों को स्वयंसेवकों को भी तैनात रखने को कहा है. इस मौके पर कृष्णा यादव, अजित सहाय, रामधन वर्मा, रवींद्र वर्मा, ज्योर्तिमय चौधरी, शशांक सेन, प्रदीप कुमार समेत पूजा समिति के कई लोग मौजूद थे.
सदभावना मार्च निकाला
रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की ओर से बुधवार को सैनिक बाजार से विशाल सदभावना मार्च निकाला गया, जो डेली मार्केट होते हुए फिरायालाल पर आ कर समाप्त हुआ. मार्च में सभी धर्मो के लोग शामिल हुए. सदभावना मार्च समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय के नेतृत्व में निकाला गया.
संदिग्धों की सूचना दें
दुर्गा पूजा को लेकर रांची के एसएसपी साकेत कुमार सिंह और ट्रैफिक एसपी ने निर्देश जारी किया है. दोनों अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था से संबंधित निर्देशों का पालन करने की अपील आमलोगों से की है. उन्हें निर्धारित स्थानों पर ही वाहनों को पार्क करने को कहा गया है. इसके अलावा किसी प्रकार की घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने, बच्चे की जेब में पता एवं संपर्क नंबर के कागज रखने, नशीले पदार्थ का सेवन नहीं के लिए भी कहा गया है. संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी है. इसके अलावा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गयी है.