Advertisement
मोबाइल टावर लगाने का विरोध, तालाबंदी
रांची : मोरहाबादी स्थित सरई टांड़ के ग्रामीणों ने सोमवार को निजी जमीन पर दो दिन पूर्व लगाये गए मोबाइल टावर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने टावर लगे स्थल के गेट पर तालाबंदी कर दी.मोबाइल टावर लगाने का विरोध कर रहे लोगों ने इसकी सूचना मेयर आशा लकड़ा को दी. मेयर व अपर […]
रांची : मोरहाबादी स्थित सरई टांड़ के ग्रामीणों ने सोमवार को निजी जमीन पर दो दिन पूर्व लगाये गए मोबाइल टावर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने टावर लगे स्थल के गेट पर तालाबंदी कर दी.मोबाइल टावर लगाने का विरोध कर रहे लोगों ने इसकी सूचना मेयर आशा लकड़ा को दी. मेयर व अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी संजीव कुमार लाल व डीएसपी सुदर्शन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे.
प्रशासनिक अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने बताया कि घनी आबादी के बीच मोबाइल टावर बिना एनओसी के लगाया गया है. लोगों ने कहा कि यहां किसी भी हाल में मोबाइल टावर नहीं लगने देंगे. मोबाइल टावर के रेडियेशन का दुष्प्रभाव पड़ता है.
अपर नगर आयुक्त ने भवन मालिक से निगम द्वारा जारी एनओसी दिखाने को कहा. इस पर मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधि व भवन मालिक के कागजात नहीं दिखाये. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि पहले निगम से एनओसी प्राप्त करें. फिर टावर लगायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement