चैनपुर (पलामू): चैनपुर में शनिवार को धमाके के साथ खरगंजवा पहाड़ी फट गयी. दरार से जल की तेज धार निकलने लगी. उक्त पहाड़ी बांसडीह खुर्द पंचायत स्थित पीडहे गांव के गिद्धमनवा टोला के पास है. रविवार को खरगंजवा पहाड़ी के पास लोगों की भीड़ लग गयी.
ऐसा पहली बार हुआ : बताया जाता है कि भू-स्खलन के कारण पहाड़ी फटने की घटना हुई. शनिवार शाम में धमाका हुआ, तो ग्रामीणों को लगा कि भूकंप आ गया. धमाका काफी तेज था. लोग में दहशत में आ गये थे. कुछ लोग हिम्मत दिखा कर पहाड़ी के पास गये, तो देखा कि पहाड़ी का कुछ भाग अपनी जगह से हट गया है. पड़ी दरार से पानी निकल रहा है. गांव के लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है. आमतौर पर इस इलाके में पहाड़ तोड़ने के लिए विस्फोटक का उपयोग भी नहीं होता.
पानी के दबाव से भू-स्खलन
जानकारों की मानें, तो यह भू-स्खलन की घटना है. यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. जब भूमिगत जल से बाहर का पानी संपर्क में आता है, तो वह तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगता है. पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जो भूमिगत जल है, उससे बाहर का पानी संपर्क में आया और वह पानी ऊपर की तरफ गया. पानी के तेज दबाव से पहाड़ी फट गयी और भू-स्खलन की घटना हुई है.