पुलिस को दिये गये बयान में लड़की ने बताया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे पवन ठाकुर और उसका एक दोस्त बाइक पर बैठा कर उसे पार्टी मनाने की बात कह बूटी मोड़ ले गया था. वहां पवन ने उसे चिकन खाने को कहा, लेकिन उसने नहीं खाया. रात करीब एक बजे जब लड़की ने पवन को घर छोड़ने के कहा, तब पवन व उसके साथी लड़की को बाइक से एक पहाड़ की ओर ले गये, जहां उसके साथ जबरदस्ती की गयी. जब युवती गंभीर हो गयी, तब दोनों बाइक से उसे घर छोड़ने जाने लगे. इसी दौरान हिनू चौक के पास पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.बाइक पवन के दोस्त की है.
Advertisement
नाबालिग से दुष्कर्म, देर रात छोड़ने जा रहे थे घर पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार
रांची: जगन्नाथपुर इलाके में रहनेवाली एक नाबालिग के साथ दो युवकों ने गुरुवार की रात सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद लड़की को घायलावस्था में दोनों युवक बाइक से घर छोड़ने जा रहे थे, तभी गुरुवार की देर रात करीब 2.30 बजे डोरंडा थाने की गश्ती पुलिस की उन पर नजर पड़ी. पुलिस ने उन्हें […]
रांची: जगन्नाथपुर इलाके में रहनेवाली एक नाबालिग के साथ दो युवकों ने गुरुवार की रात सामूहिक दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद लड़की को घायलावस्था में दोनों युवक बाइक से घर छोड़ने जा रहे थे, तभी गुरुवार की देर रात करीब 2.30 बजे डोरंडा थाने की गश्ती पुलिस की उन पर नजर पड़ी.
पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की. युवती की स्थिति गंभीर थी. इसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में पवन ठाकुर और करण महतो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि युवती को घायलावस्था में रिम्स ले जाया गया. दोनों युवक छात्र हैं. पुलिस ने युवकों के पास से एक बाइक भी जब्त की है.
मोबाइल से हुई थी दोस्ती
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि करीब वर्ष पूर्व मोबाइल के जरिये उसकी पहचान पवन से हुई थी. बातचीत के दौरान पवन ने उससे शादी का वादा किया था. वह उसके घर भी आता-जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement