रांची: बरियातू मसजिद कमेटी के चुनाव में उत्पन्न विवाद को लेकर गत सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरियातू थाने में मंगलवार को भी हंगामा हुआ.
हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, उसके बाद मामला शांत हुआ. बरियातू पुलिस के मुताबिक रिम्स से डिस्चार्ज होते ही पुलिस ने पहले पक्ष के आशिफ इमाम, तनवीर, तौहीद, बाबू खान व इमरान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं रिम्स से डिस्चार्ज नहीं होने के कारण पुलिस ने दूसरे पक्ष के मोसीन रजा और रमीज रजा को गिरफ्तार नहीं किया था.
इसी पर एक पक्ष के लोग पुलिस पर दूसरे पक्ष के आरोपियों को बचाने का आरोप लगा रहे थे और हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और रिम्स से डिस्चार्ज दूसरे पक्ष के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. बाद में दोनों पक्ष के लोग वापस चले गये.