बरसात में बढ़ जाता है मक्खी-मच्छरों का प्रकोप
झिरी के डंपिंग यार्ड से महज 300 मीटर दूर स्थित है जगुआर का कैंप
रांची : झिरी के डंपिंग यार्ड से केवल आसपास के लोग ही परेशान नहीं हैं, बल्कि इससे 300 मीटर दूर स्थित जगुआर के कैंप में रह रहे जवान भी परेशान हैं. जवानों का कहना है कि डंपिंग यार्ड के बगल में बनाये गये इस कैंप में मक्खी मच्छरों का प्रकोप बरसात में बहुत बढ़ जाता है.
हवा का झोंका जब भी दक्षिणी छोर से आता है, तो ऐसा लगता है कि मानो कूड़े के ढेर के बीच में बैठे हुए हैं. कैंप में रह रहे जवानों ने कहा कि कूड़े की बदबू व मक्खी-मच्छरों के अत्यधिक प्रभाव के कारण प्रतिदिन आठ से 10 जवान बीमार रहते हैं. दरुगध से मुक्ति के लिए कई बार वरीय अधिकारियों को भी सूचित किया गया है, परंतु अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.