चेन्नई. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार को कहा कि ई-कॉमर्स और ई-रिटेल के क्षेत्र में संभावनाओं से भरे स्टार्ट-अप्स, भारत में वस्तुओं के व्यापार एवं विपणन कारोबार की तसवीर बदल देंगे. उन्होंने कहा, पिछले तीन साल से मैं एक आजाद पंछी (टाटा समूह की कमान से मुक्त) हूं. मैं आंख उठाकर चारों ओर देखता हूं तो मुझे युवा प्रबंधकों, युवा स्टार्ट-अप्स में भविष्य दिखता है. ये चीजें मैंने 70 और 80 के दशकों में अमेरिका में देखी थीं. टाटा ने कहा, लीक से हटकर सोचने की क्षमता ने अमेरिका कंपनियों को उस मुकाम पर पहुंचाया है जहां आज वे हैं. आज हमें एप्पल, फेसबुक जैसी कंपनियां दिखायी देती हैं. रतन टाटा ने यहां ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 11वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के साथ बातचीत के दौरान ये बातें कहीं. पिछले कुछ महीनों में टाटा ने करीब 10 कंपनियों में निवेश किया है जिसमें ज्यादातर कंपनियां ई-कॉमर्स क्षेत्र की हैं. इनमें स्नैपडील और चीन की हैंडसेट विनिर्माता शियाओमी शामिल हैं. स्टार्ट-अप्स में निवेश की अपनी इच्छा पर प्रकाश डालते हुए टाटा ने कहा, यह ई-कॉमर्स और ई-रिटेल जैसे नये क्षेत्रों में युवा स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने और उनका सहयोग करने का एक अवसर है जो मेरे विचार से भारत में वस्तुओं के व्यापार एवं विपणन कारोबार की तसवीर बदल रहा है. उन्होंने कहा, इसलिए मैंने सांकेतिक तौर पर निवेश किया है, क्योंकि मैं बहुत धनी व्यक्ति नहीं हूं और मैंने खुद अपनी निजी क्षमता में कुछ 10 कंपनियों में यह सोचकर निवेश किया है कि इनमें से कुछ सफल होंगी. मैं समझता हूं कि ई-कॉमर्स कंपनियों में जबरदस्त संभावनाएं हैं.
BREAKING NEWS
भारत में कारोबार की तसवीर बदल देगा ई-कॉमर्स : टाटा
चेन्नई. टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार को कहा कि ई-कॉमर्स और ई-रिटेल के क्षेत्र में संभावनाओं से भरे स्टार्ट-अप्स, भारत में वस्तुओं के व्यापार एवं विपणन कारोबार की तसवीर बदल देंगे. उन्होंने कहा, पिछले तीन साल से मैं एक आजाद पंछी (टाटा समूह की कमान से मुक्त) हूं. मैं आंख उठाकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement