18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू होेगी बरही में फायर ब्रिगेड सेवा

चकुराटांड़ इंडोर स्टेडियम में स्थापित हुआ अग्निशामक का दो यूनिट14 बरही 01 में- स्थल का निरीक्षण करते एसडीओ व फायर ब्रिगेड के अधिकारी.बरही. बरही में अग्निशामक यूनिट की व्यवस्था हो गई है़ दो-तीन दिन के अंदर अग्निशामक सेवा काम करने लगेगी़ फायर ब्रिगेड के लिए अनुमंडलीय जेल के पास स्थल चयन किया गया है़ फिलहाल […]

चकुराटांड़ इंडोर स्टेडियम में स्थापित हुआ अग्निशामक का दो यूनिट14 बरही 01 में- स्थल का निरीक्षण करते एसडीओ व फायर ब्रिगेड के अधिकारी.बरही. बरही में अग्निशामक यूनिट की व्यवस्था हो गई है़ दो-तीन दिन के अंदर अग्निशामक सेवा काम करने लगेगी़ फायर ब्रिगेड के लिए अनुमंडलीय जेल के पास स्थल चयन किया गया है़ फिलहाल इंडोर स्टेडियम में अग्निशामक कर्मियों की रहने की व्यवस्था की गई है़ अग्निशामक वाहन इंडोर स्टेडियम के पास ही अलर्ट स्थिति में खड़े रहेंगे़ मंगलवार को बरही एसडीओ शब्बीर अहमद, डिवीजन फायर ऑफिसर सुधीर कुमार वर्मा, प्रभारी जिला फायर ऑफिसर नरेश कुमार सिंह, बरही अंचलाधिकारी साधुचरण देवगम ने चयनित स्थल का जायजा लिया़ फायर ब्रिगेड के लिए उक्त स्थल को उपयुक्त समझा गया़ वषार्ें की मांग पूरी हो रही है : बरही अनुमंडलाधिकारी शब्बीर अहमद ने कहा कि जल्द ही बरही में दो यूनिट फायर ब्रिगेड काम करने लगेगा़ दो अग्निशामक वाहन, एक अधिकारी व 13 अग्निशामक कर्मी जिनमें आठ फायर मैन होंगे, की पोस्टिंग हो गई है़ अग्निशामक विभाग के डीजी आशा सिन्हा व डीआइजी मृत्यंुजय कुमार के प्रयास से बरही में अग्निशामक की वषार्ें पुरानी मांग पुरी हो रही है़ बरही अग्निशामक यूनिट पूरे बरही अनुमंडल से लेकर बगोदर तक अग्निशामन सेवा प्रदान करेगा़ फायर ब्रिगेड यूनिट के लिए चकुराटांड़ में दो एकड़ भूमि बरही अंचलाधिकारी ने उपलब्ध करा दी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें