17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विख्यात संगीत निर्देशक एमएस विश्वनाथन का निधन

चेन्नई. जाने-माने संगीतकार एमएस विश्वनाथन का मंगलवार की सुबह 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने लगभग 1000 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया. उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे विश्वनाथन का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. विश्वनाथन के पुत्र गोपी ने […]

चेन्नई. जाने-माने संगीतकार एमएस विश्वनाथन का मंगलवार की सुबह 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने लगभग 1000 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया. उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे विश्वनाथन का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. विश्वनाथन के पुत्र गोपी ने बताया, उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जायेगा. एक माह तक उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चलने के बाद उनका निधन हो गया. प्यार से संक्षिप्त नाम ‘एमएसवी’ से विख्यात विश्वनाथन के निधन पर तमिल फिल्म जगत और राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा वह तमिल सिनेमा के दिग्गज संगीतकार थे. केरल के पलक्कड़ में 24 जून 1928 को जन्मे विश्वनाथन ने तमिल, मलयालम, कन्नड़ समेत कई भाषाओं की 1200 फिल्मों में संगीत दिया. कई दशक तक उन्होंने टी के राममूर्ति के साथ मिल कर शानदार संगीत दिये. एमएसवी ने ‘कडाला-कडाला” समेत दस फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभायी थी. उन्होंने गुजरे जमाने के तमिल सुपरस्टार शिवाजी गणेशन और एमजी रामचंद्रन के लिए काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें