रांची : केंद्र की मदद से राज्य में चलनेवाली स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (एसजेएसआरवाइ) में निजी कंपनियों की भी भागीदारी होगी. ये शहरी बेरोजगारों को प्रशिक्षण देंगी. फिर प्लेसमेंट की जिम्मेदारी भी लेंगी.
नगर विकास विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक, एसजेएसआरवाइ में रोजगार प्रशिक्षण देने के लिए टेंडर के माध्यम से संस्थाओं को आमंत्रित किया जायेगा. इसमें कोई भी निजी या सरकारी संस्था हिस्सा ले सकती है. प्रशिक्षण देनेवाली संस्था को प्रशिक्षुओं को रोजगार सुलभ कराने की गारंटी भी लेनी होगी.