महासंपर्क अभियान शुरूएजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दावा किया कि उसके सदस्यों की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा हो गयी है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा उत्तर भारत के आठ राज्यों की पार्टी इकाइयों से नये सदस्यों और आम जनता से जुड़ने के ‘महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत पर पार्टी महासचिव (संगठन) राम लाल ने यह दावा किया. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और राजस्थान के पार्टी सांसदों, विधायकों, प्रमुखों, मेयरों, और अन्य को संबोधित करते हुए राम लाल ने कहा कि इन 11 करोड़ सदस्यों का इस्तेमाल राजनीतिक शक्ति को हासिल करने के लिए नहीं किया जायेगा. उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनाया जायेगा. आयोजन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अब जनता से और अधिक संपर्क करने तथा नये सदस्यों की औपचारिक पुष्टि करने के प्रक्रिया को तेज करने को कहा. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन, चौधरी बीरेंद्र सिंह और जेपी नड्डा उपस्थित थे.छह साल बाद सदस्यता नवीकरणभाजपा हर छह साल बाद अपने वर्तमान सदस्यों की सदस्यता का नवीकरण और नये सदस्य बनाने का अभियान शुरू करती है. अगस्त में पार्टी कार्यकर्ताओं और नये सदस्यों के लिए कार्यशाला आयोजित होगी. राम लाल ने सुझाव दिया कि पार्टी कार्यकर्ता कम से कम एक कन्या के लिए सालाना 12 रुपये के प्रीमियमवाला बीमा करायें. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में यादव ने कहा कि हाल के विधान परिषद के चुनावी परिणाम उत्सावर्धक हैं, लेकिन हमें जनता से संपर्क बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखना होगा.
11,00,00,000 हुई भाजपा की सदस्य संख्या
महासंपर्क अभियान शुरूएजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को दावा किया कि उसके सदस्यों की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा हो गयी है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा उत्तर भारत के आठ राज्यों की पार्टी इकाइयों से नये सदस्यों और आम जनता से जुड़ने के ‘महासंपर्क अभियान’ की शुरुआत पर पार्टी महासचिव (संगठन) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement