देहरादून. यहां कुंआवाला क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक रेस्तरां के ढहने से उसकी मरम्मत कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. यहां पुलिस ने बताया कि बारिश के बीच ‘बिग बैम्बूज’ नाम का रेस्तरां सुबह साढ़े दस बजे के करीब अचानक ढह गया, जिसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मलबे में दबने से तीन अन्य मजदूरों को भी गंभीर चोटें आयीं हैं, जिन्हें उपचार के लिए एक निकटवर्ती निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस बीच, राजधानी देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अनुसार, लगातार बारिश से गंगा, यमुना, शारदा तथा उनकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हालांकि, वह अभी खतरे के निशान से काफी नीचे है. अधिकारियों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत कदम उठाने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
बारिश के कारण रेस्तरां ढहा, मजदूर की मौत
देहरादून. यहां कुंआवाला क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण एक रेस्तरां के ढहने से उसकी मरम्मत कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये. उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. यहां पुलिस ने बताया कि बारिश के बीच ‘बिग बैम्बूज’ नाम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement