18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो बच्चों की मौत….ओके

फोटो 1 व 2 मृतक बच्चें.-स्नान करने तालाब गये थे सुनील व रोशनखूंटी. खूंटी के हुटुबदाग स्थित तालाब में रविवार को डूबने से डीएवी खूंटी के छात्र सुनील कुमार उर्फ बंटी(12) व ब्राइट फ्यूचर स्कूल के छात्र रोशन कुमार(11) की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में ममेरे-फूफेरे भाई थे. जानकारी के मुताबिक आलू व्यवसायी रामा […]

फोटो 1 व 2 मृतक बच्चें.-स्नान करने तालाब गये थे सुनील व रोशनखूंटी. खूंटी के हुटुबदाग स्थित तालाब में रविवार को डूबने से डीएवी खूंटी के छात्र सुनील कुमार उर्फ बंटी(12) व ब्राइट फ्यूचर स्कूल के छात्र रोशन कुमार(11) की मौत हो गयी. दोनों रिश्ते में ममेरे-फूफेरे भाई थे. जानकारी के मुताबिक आलू व्यवसायी रामा साह का पुत्र सुनील कुमार व करण साह तथा चाट विक्रेता प्रभु साह का पुत्र रोशन कुमार घर से बगैर बताये स्नान करने तालाब गये थे. सुनील व रोशन स्नान करने के लिए तालाब में उतर गये, जबकि करण साह तालाब किनारे बैठ गया. स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गये, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गयी. उन्हें तैरना नहीं आता था. तालाब के किनारे बैठे करण साह को जब भाइयों के डूबने का एहसास हुआ, तब वह मदद के लिए चिल्लाने लगा. आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में सुनील व रोशन को तालाब से निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार देर तजना मुक्तिधाम में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. हर रविवार को तालाब जाते थे : सुनील व रोशन हर रविवार को स्नान करने तालाब जाते थे. बारिश के कारण तालाब में पानी काफी बढ़ गया था. संभावना जतायी जा रही है कि गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण दोनों बच्चे डूब गये होंगे. रोशन कुमार अपने पिता का इकलौता संतान था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें