18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलथरवा गांव में घुसा हाथियों का झुंड

फोटो 1 व 2 क्षतिग्रस्त मकानफोटो 3 मृत बछड़ा घरों को किया क्षतिग्रस्त (हेडिंग)घर में रखे धान, गेहूं व आटा खा गयेगोहाल गिरने से एक बछड़ा की मौतचान्हो़ जंगली हाथियों का झुुंड एक बार फिर चान्हो में प्रवेश कर गया है़ बताया जा रहा है खलारी की ओर से चामा क्षेत्र में घुसने के क्रम […]

फोटो 1 व 2 क्षतिग्रस्त मकानफोटो 3 मृत बछड़ा घरों को किया क्षतिग्रस्त (हेडिंग)घर में रखे धान, गेहूं व आटा खा गयेगोहाल गिरने से एक बछड़ा की मौतचान्हो़ जंगली हाथियों का झुुंड एक बार फिर चान्हो में प्रवेश कर गया है़ बताया जा रहा है खलारी की ओर से चामा क्षेत्र में घुसने के क्रम में हाथियों के इस झुंड ने शुक्रवार की रात को बलथरवा गांव में नारायण उरांव, पंचु गंझु व जवनी देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया है. घर में रखे चावल, गेहूं, धान, आटा व अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार, रात करीब तीन बजे गांव में घुसे इन जंगली हाथियों की संख्या आठ से नौ के बीच थी, जिन्होंने नारायण उरांव, पंचु गंझु व जवनी देवी के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, उस वक्त परिवार के लोग घर में सो रहे थे. परिवार वाले किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. हाथियों ने पंचु गंझु के घर के बाहर बने गोहाल को भी गिरा दिया, जिससे वहां मौजूद एक बछड़े की मौत हो गयी. चामा पंचायत के मुखिया सुरेंद्र उरांव ने बताया कि कि हाथियों ने जिस तरह से बलथरवा में तीन घरो को नुकसान पहुंचाया है, वे सिर छुपाने लायक भी नहीं रह गये हैं. फिलवक्त जंगली हाथियों का झुंड चामा के ही निकट सुंदरगढ़ मे डेरा डाले हुए है, जिससे लोग दहशत मंे हैं. चान्हो में जंगली हाथियों के आने की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें