23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत एक उभरती अर्थव्यवस्था: अमिताभ

मुंबई. हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भारत की अर्थव्यवस्था की प्रगति से खुश हैं और उनका कहना है कि 1.25 अरब लोगों की आबादी के साथ देश सबसे बडे़ उपभोक्ता वाला देश बन गया है. अभिनेता ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर अपने ब्लॉग में लिखा, ‘जिन लोगों ने कभी 1.25 अरब की […]

मुंबई. हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भारत की अर्थव्यवस्था की प्रगति से खुश हैं और उनका कहना है कि 1.25 अरब लोगों की आबादी के साथ देश सबसे बडे़ उपभोक्ता वाला देश बन गया है. अभिनेता ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर अपने ब्लॉग में लिखा, ‘जिन लोगों ने कभी 1.25 अरब की आबादी को देश की सबसे बड़ी कमजोरी बताया था, उपभोक्तावाद उन्हें गलत साबित करता है…दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति का मार्गदर्शन एवं पूर्वानुमान लगाने वाले अर्थशास्त्री अब और तीसरी दुनिया के किसी देश को तीसरी दुनिया नहीं कहते….उन्होंने एक प्रगतिशील दौर – ‘उभरती अर्थव्यवस्था’ के मुहावरे की घोषणा की है.’ ‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने साथ ही कहा कि पूर्व में विदेशी शासन के अधीन रहे किसी भी दूसरे देश ने भारत की तरह उत्थान नहीं किया है. उन्होंने लिखा, ‘इसलिए भारत अब तीसरी दुनिया का देश नहीं है, यह एक उभरती अर्थव्यवस्था है…इस सोच के लिए और इस तथ्य को स्वीकार करने के लिए दुनिया का शुक्रिया जो इस देश के लिए हमेशा से सही था. स्वतंत्र देशों में ऐसे बहुत ही कम, असल में एक भी देश नहीं है जिसने विदेशी शासन, उपनिवेशवाद और दूसरे आक्रमणकारी ताकतों का दमन झेला है एवं बचा है और जिसने उस तरह का ‘उत्थान’ दिखाया हो जैसा भारत ने किया है…’ बच्चन अब विजय नांबियार की फिल्म ‘वजीर’ में दिखेंगे जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें