Advertisement
विद्यार्थियों का हौसला तोड़ रहे हैं शिक्षक
रिजल्ट के अंकों के जोड़ में गलती पर शिक्षा मंत्री ने कहा रिजल्ट की विश्वसनीयता पर लगा प्रश्न चिह्न् रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा में पास विद्यार्थी को इंटर में फेल किये जाने का मामला गंभीर है. ऐसे में हम गुणवत्तायुक्त शिक्षा की बात कैसे […]
रिजल्ट के अंकों के जोड़ में गलती पर शिक्षा मंत्री ने कहा
रिजल्ट की विश्वसनीयता पर लगा प्रश्न चिह्न्
रांची : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा में पास विद्यार्थी को इंटर में फेल किये जाने का मामला गंभीर है. ऐसे में हम गुणवत्तायुक्त शिक्षा की बात कैसे कर सकते हैं. जिस विद्यार्थी को 49 अंक आये, उसे परीक्षकों ने 15 दिये. यह पूरे रिजल्ट की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न् है. शिक्षा मंत्री ने कहा : शिक्षक अंकों का सही योग नहीं कर पाते.
यह बच्चों के भविष्य के साथ खेलवाड़ है. शिक्षक विद्यार्थी का हौसला तोड़ रहे हैं. उन्हें हतोत्साहित कर रहे हैं. इससे बच्चे तनाव में आते हैं. जिनका रिजल्ट जारी हुआ है, उन्हें भी लगता होगा कि उनके अंकों का योग सही तरीके से नहीं किया गया होगा. ऐसे में बच्चे रिजल्ट पर कैसे विश्वास करेंगे. शिक्षक मूल्यांकन के समय सावधानी नहीं बरतते. शिक्षकों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है. रिजल्ट जल्द देने की होड़ में हम कहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे हैं.
शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई होगी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अंकों के योग में गलती करनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. जैक से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है. ऐसे शिक्षक भविष्य में कभी मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाये जायेंगे. शिक्षक 72 अंक को 12 कर देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement