– हेमंत ने दायित्व बखूबी निभाया, ईमानदारी से निभा रहे जवाबदेही- हेमंत के कारण पार्टी में लौटाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी में अहम पद गुरुजी का पुत्र होने के कारण मिला है. गुरुजी की अदभुत नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ही झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन पर विश्वास जताया. झारखंडी जनमानस ने जो विश्वास हेमंत सोरेन पर दिखाया, उसपर अबतक वो खरे उतरे हैं. मुख्यमंत्री बनने से पहले, बनने के बाद और अब कार्यकारी अध्यक्ष के दायित्व को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाया है. उक्त बातें झामुमो के वरीय नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम स्टीफन मरांडी ने कही. वह गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन का ही प्रयास था कि वे और उनके जैसे हजारों कर्मठ कार्यकर्ता, जो पार्टी छोड़ कर चले गये थे, फिर से लौट आये. रघुवर दृढ़ इच्छाशक्तिवाले व्यक्ति स्टीफन मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास दृढ़ इच्छाशक्तिवाले व्यक्ति हैं. उनकी बातें व बयानों से लगता है कि वे कुछ करना चाहते हैं. लेकिन जब तक धरातल पर चीजें नहीं उतरेंगी, तब तक इन्हें केवल कोरा बयान कहा जायेगा. ऐसी बातें जनता 15 वर्षों से सुनती आ रही है.
BREAKING NEWS
गुरुजी का पुत्र होने का लाभ हेमंत को मिला, खरे भी उतरे: स्टीफन
– हेमंत ने दायित्व बखूबी निभाया, ईमानदारी से निभा रहे जवाबदेही- हेमंत के कारण पार्टी में लौटाउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरपूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी में अहम पद गुरुजी का पुत्र होने के कारण मिला है. गुरुजी की अदभुत नेतृत्व क्षमता को देखते हुए ही झामुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन पर विश्वास जताया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement