रांची: करिश्माई ऑफ स्पिनर सुनील नारायण के चमकदार प्रदर्शन तथा जाक कैलिस के आलराउंड खेल से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां कम स्कोर वाले संघर्षपूर्ण मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को पांच विकेट से हराकर आईपीएल छह के प्लेऑफ में पहुंचने के लिये किसी चमत्कार की उम्मीद बनाये रखी.
पहली बार आईपीएल मैच आयोजित कर रहे जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड काफी धीमी थी जिस पर क्रिस गेल सरीखे बल्लेबाज को भी रन बनाने के लिये जूझना पड़ा. गेल ने 36 गेंदों पर 33 रन की बेहद थकाउ पारी खेली. आरसीबी के केवल पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. एबी डिविलियर्स ने 22 गेंदों पर 28 रन ठोके लेकिन टीम नौ विकेट पर 115 रन ही बना पायी. केकेआर को छोटे लक्ष्य तक पहुंचने के लिये मशक्कत करनी पड़ी लेकिन कैलिस ने एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 17वें ओवर में आउट होने से पहले 45 गेंद पर 41 रन बनाये. उनके अलावा मनोज तिवारी ने 24 रन का योगदान दिया.
आखिरी क्षणों में रेयान टेन डोएशे की सात गेंद पर नाबाद 11 रन की पारी महत्वपूर्ण साबित हुई. उन्होंने विजयी चौका भी लगाया.केकेआर ने इस जीत से अपनी धुंधली उम्मीदें बरकरार रखी हैं जबकि प्लेआफ में पहुंचने के लिये चल रही कड़ी जंग में आरसीबी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. केकेआर के 14 मैच में 12 अंक हो गये हैं जबकि आरसीबी के इतने ही मैच में 16 अंक हैं.पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं थी लेकिन नारायण को रास आयी. उन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल कर ली है. उन्हें कैलिस (17 रन पर दो विकेट) और लक्ष्मीपति बालाजी (22 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला. आरसीबी के आखिरी छह विकेट 26 गेंद और 20 रन के अंदर गिरे.
केकेआर के बल्लेबाजों को भी रन बनाने के लिये जूझना पड़ा. उसने भी पारी की दूसरी गेंद पर मानविंदर बिस्ला का विकेट गंवा दिया था. कप्तान गौतम गंभीर (15 गेंद पर 14 रन) ने चौथे ओवर में अभिमन्यु मिथुन पर लगातार तीन चौके लगाये लेकिन विनयकुमार की गेंद डैब करके वह स्लिप में गेल को सीधा कैच थमा गये.आरसीबी को इस तरह की पिच पर दूसरे स्पिनर की कमी खली. इस विकेट पर टिककर खेलने की जरुरत थी और पहले ओवर में क्रीज पर उतरे कैलिस का 17वें ओवर तक एक छोर संभाले रखना महत्वपूर्ण साबित हुआ. उन्हें दूसरे छोर से यूसुफ पठान :16 गेंद पर 18 रन: और तिवारी का अच्छा साथ मिला.
पठान ने कार्तिक पर पारी का पहला छक्का जमाया लेकिन इसी गेंदबाज ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. केकेआर को जब आखिरी चार ओवर में 29 रन की दरकार थी तब कैलिस ने मिथुन पर लगातार दो चौके लगाये लेकिन इसी ओवर में धीमी गेंद को हवा में लहराकर वह पवेलियन लौट गये. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाये. तिवारी ने मिथुन पर चौका जड़कर स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में उन्होंने विराट कोहली की तरफ कैच उछाल दिया. आरसीबी किसी नाटकीय परिणाम की उम्मीद करने लगा.
आखिरी दो ओवरों में 11 रन चाहिए थे. रेयान टेन डोएशे ने पहले जयदेव उनादकट और फिर विनयकुमार पर चौका जड़कर टीम को 19 . 2 ओवर में पांच विकेट पर 116 रन तक पहुंचा दिया. इससे पहले टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाले आरसीबी को शुरु से ही झटके लगने लगे थे. चेतेश्वर पुजारा (14 गेंद पर 5 रन) लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे जबकि कप्तान विराट कोहली (14 गेंद पर 17 रन) ने कैलिस की गेंद को कट करने के प्रयास में अपने विकेटों पर खेल दी थी.
आईपीएल लीड आरसीबी तीन अंतिम गेल शुरु से ही रन बनाने के लिये जूझ रहे थे. वह क्रीज पर थे लेकिन स्कोर कछुए की चाल चल रहा था. वह जब 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए तब स्कोर केवल 70 रन था. गेल ने अपनी सुस्त पारी का एकमात्र छक्का आठवें ओवर में रेयान टेन डोएशे की गेंद पर लगाया था.
वेस्टइंडीज के उनके साथी स्पिनर नारायण ने उनकी संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया. गेल आफ ब्रेक को रक्षात्मक रुप से खेलने के लिये आगे आये लेकिन वह छकाती हुई विकेटकीपर मानविंदर बिस्ला के पास चली गयी. गेल ने वापस क्रीज पर जाने की कोशिश भी नहीं की स्टंप आउट हो गये. डिविलियर्स ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर सात ओवर में पहली बार गेंद को सीमा रेखा के दर्शन कराये. उन्होंने बालाजी के अगले ओवर में एक्स्ट्रा कवर पर छक्का भी जड़ा लेकिन वह अगली गेंद पर बिस्ला को कैच बैठे.नारायण ने सौरभ तिवारी (1) को अपने घरेलू मैदान पर ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया. इसके बाद उन्होंने रामपाल और अभिमन्यु मिथुन को भी पवेलियन भेजा. इस बीच कैलिस ने मोएजेस हेनरिक्स (11) को आउट किया. आर विनयकुमार 13 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.