18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्स वर्करो को स्वास्थ्य व कानून की दी गयी जानकारी

फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता, रांची सेक्स वर्करों को स्वास्थ्य व कानून की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभा भारती व मृगनयनी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वास्थ्य व कानून की जानकारी दी गयी. इसके लिए बरियातू के सरहूल नगर के गौतम बुद्ध मार्ग स्थित प्रभा भारती टीआइ कार्यालय में एडवोकेसी मीटिंग सह बेसिक लेवल ओरिएंटेशन […]

फोटो राज वर्मा देंगेसंवाददाता, रांची सेक्स वर्करों को स्वास्थ्य व कानून की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रभा भारती व मृगनयनी सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वास्थ्य व कानून की जानकारी दी गयी. इसके लिए बरियातू के सरहूल नगर के गौतम बुद्ध मार्ग स्थित प्रभा भारती टीआइ कार्यालय में एडवोकेसी मीटिंग सह बेसिक लेवल ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कई वक्तओं ने अपने विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम में वार्ड चार की पार्षद सुधा देवी ने कहा कि सेक्स वर्कर की हर समस्या से वह अपने वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी. खूंटी सदर अस्पताल के काउंसलर कामख्या सिंह ने कहा कि सेक्स वर्करों को स्वास्थ्य और कानून की जानकारी होनी चाहिए. यौन संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि आवश्यकता पड़े तो बिना झिझक के जांच के लिए अस्पताल पहुंचे. प्रभा भारती की कार्यक्रम निदेशक प्राणु सिंह ने कहा कि खूंटी और रांची मिला कर 952 सेक्स वर्कर हैं. दोनों स्थानों पर कोई रेड लाइट एरिया नहीं होने के कारण वे डरी सहमी रहती हैं. वह डर से स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल नहीं जाती है. पुलिस उन्हें हमेशा तंग करती है. सरकार को सेक्स वर्करों के लिए एक रेड लाइट एरिया चिंहित कर देना चाहिए. कार्यक्रम में एआइएनएसडब्ल्यू के अमित कुमार, डा वाई के मिश्रा, गौतम यादव, अनिल सिन्हा, सृजन फाउंडेशन पुष्पा व मृगनयनी की रोमा देवी ने भी विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें