– धूमधाम से मना आदिवासी छात्र संघ का 15वां स्थापना दिवस- आदिवासी विद्यार्थियों के हित में छात्र संघ रणनीति के तहत कार्य करेगासंवाददाता रांची आदिवासी छात्र संघ का 15वां स्थापना दिवस रांची महिला कॉलेज, विज्ञान संकाय के प्रांगण में मनाया गया. इसमें डॉ प्रदीप मुंडा ने कहा कि बेरोजगारों को उनका हक दिलाने के लिए नियोजन नीति जरूरी है. इसके लिए सरकार पर दबाव बनाने की आवश्यकता है. कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि आदिवासी छात्र संघ नियुक्ति नियमावली, आरक्षण नियमावली, बैकलॉग नियुक्ति, छात्रवृत्ति, छात्रावासों की व्यवस्था, नियोजन के लिए कोचिंग सेंटर, राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में स्थानीय भाषा जैसे मुद्दों पर रणनीति तय करेगा.डॉ विमल सिंह मुंडा ने कहा कि स्थानीय लोगों के हित में एकजुटता जरूरी है. प्रभाकर कुजूर ने पेसा कानून के संबंध में जानकारी दी. इससे पूर्व जलेश्वर भगत ने आदिवासी छात्र संघ की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन विपिन टोप्पो ने किया.नि:शुल्क रक्त जांच शिविरइस मौके पर ट्राइबल मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रक्त जांच शिविर लगाया गया. इसमें डॉ कृष्ण मुंडारी, डॉ सन्नी सोरेन, डॉ राजेश भगत, डॉ कपिल देव बानरा, डॉ अमित, डॉ अशोक मुंडा, डॉ गौरव मुरमू, डॉ बी बोदरा, डॉ सुजीत मुरमू, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ चानोराम सोरेन, डॉ विद्याचरण बिरुवा, डॉ अमृत खलखो व अन्य ने योगदान दिया. आयोजन में प्रभाकर कुजूर, प्रकाश उरांव, संजय तिर्की, अनुग्रह लकड़ा, अमित एक्का, संजय मुंडा, गणेश उरांव, राजीव उरांव, आजाद उरांव व अन्य की भूमिका रही.
नियोजन नीति के लिए सरकार पर डालें दबाव : डॉ प्रदीप मुंडा
– धूमधाम से मना आदिवासी छात्र संघ का 15वां स्थापना दिवस- आदिवासी विद्यार्थियों के हित में छात्र संघ रणनीति के तहत कार्य करेगासंवाददाता रांची आदिवासी छात्र संघ का 15वां स्थापना दिवस रांची महिला कॉलेज, विज्ञान संकाय के प्रांगण में मनाया गया. इसमें डॉ प्रदीप मुंडा ने कहा कि बेरोजगारों को उनका हक दिलाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement