रांचीः राज्य के 260 मध्य विद्यालय हाई स्कूल में अपग्रेड होंगे. विद्यालय राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उच्च विद्यालय में उत्क्रमित होंगे. इसमें सबसे अधिक स्कूल हजारीबाग, गुमला व चतरा जिले के हैं. तीनों जिलों के 18-18 विद्यालय उवि अपग्रेड होंगे. सबसे कम दो विद्यालय सरायकेला जिले में अपग्रेड होंगे. झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद ने इस आशय का प्रस्ताव केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग को सौंपा है. योजना के तहत प्रत्येक पांच किलोमीटर पर एक विद्यालय खोलने की योजना है.
पहले के स्कूल खस्ता हाल : राज्य में पहले से अपग्रेड उच्च विद्यालयों का हाल खस्ता है. विद्यालय में अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नियमावली नहीं बनी है. स्कूलों में प्रधानाध्यापक नहीं हैं. पुस्तकालय व प्रयोगशाला नहीं है. इन विद्यालयों में बगैर शिक्षक ही मैट्रिक तक की पढ़ाई हो रही है.