18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में नया ट्रॉमा सेंटर नहीं बनेगा

रांची : केंद्र सरकार ने राज्य में नये ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया है. राज्य सरकार ने केंद्रीय योजना के तहत कुल 11 ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. वित्तीय वर्ष 2013-14 में राज्य में 11 नये ट्रॉमा सेंटर के लिए केंद्र की मंजूरी मिली थी. यह सेंटर राज्य […]

रांची : केंद्र सरकार ने राज्य में नये ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव रद्द कर दिया है. राज्य सरकार ने केंद्रीय योजना के तहत कुल 11 ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. वित्तीय वर्ष 2013-14 में राज्य में 11 नये ट्रॉमा सेंटर के लिए केंद्र की मंजूरी मिली थी.
यह सेंटर राज्य योजना से बनने वाले 10 सेंटर से अलग थे. अब इन्हीं 11 सेंटर का प्रस्ताव रद्द किया गया है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कहा है कि इसके बदले राज्य की मुख्य सड़कों के पास स्थित अस्पतालों को बतौर ट्रॉमा सेंटर विकसित व सुदृढ़ किया जाये. इसके लिए राज्य सरकार से ऐसे अस्पतालों की सूची तथा वहां उपलब्ध सुविधाएं व मैन पावर की जानकारी मांगी गयी है.
विभाग ने ऐसे अस्पतालों की सूची व अन्य संबद्ध जानकारियों की रिपोर्ट तैयार कर ली है. यह रिपोर्ट केंद्र को भेजी जानी है. इसी के आधार पर केंद्र विभिन्न अस्पतालों को बतौर ट्रॉमा सेंटर विकसित व सुदृढ़ करने संबंधी मंजूरी देगा.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग गत सात वर्षो के दौरान 10 ट्रॉमा सेंटर का निर्माण नहीं कर सका है. सेंटर बनने से सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की जान बच सकती है. इधर, गढ़वा व बहरागोड़ा में दो ट्रॉमा सेंटर का भवन खड़ा हुआ, लेकिन इनका संचालन चिकित्सा कर्मियों के अभाव में शुरू नहीं हो सका है.
इन दोनों सेंटर पर विभाग ने चिकित्सक तो नियुक्त किये हैं, लेकिन अन्य पदों का सृजन किया जाना है. रांची के रिम्स में राज्य का अकेला ट्रॉमा सेंटर चल रहा है. शेष सात सेंटर अभी बनने हैं. ट्रॉमा सेंटर बनाने की योजना वित्तीय वर्ष 2007-08 में बनी थी. यह तय हुआ कि 10 ट्रॉमा सेंटर बनाये जायेंगे. इधर अब तक सिर्फ दो सेंटर ही बन सके हैं. हर एक सेंटर की निर्माण लागत लगभग तीन-तीन करोड़ रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें