Advertisement
बारिश में धंस गया मनरेगा का कुआं
बुढ़मू : प्रखंड के मक्का गांव में धमेंद्र मुंडा की जमीन पर मनरेगा के तहत बन रहा कुआं बारिश में धंस गया. धमेंद्र के अनुसार, फरवरी माह में हमने कुआं निर्माण कार्य शुरू किया था. काम जल्दी पूरा करने के मकसद से कुआं निर्माण कार्य में 20 से अधिक मजदूरों का काम पर लगाया, लेकिन […]
बुढ़मू : प्रखंड के मक्का गांव में धमेंद्र मुंडा की जमीन पर मनरेगा के तहत बन रहा कुआं बारिश में धंस गया. धमेंद्र के अनुसार, फरवरी माह में हमने कुआं निर्माण कार्य शुरू किया था.
काम जल्दी पूरा करने के मकसद से कुआं निर्माण कार्य में 20 से अधिक मजदूरों का काम पर लगाया, लेकिन आठ-दस 10 मजदूरों के पास ही जॉब कार्ड था. जॉब कार्ड नहीं होने के कारण बाकी मजदूरों को मजदूरी का भुगतान हमने बकरी और बैल को बेच कर किया. जॉब कार्डधारी मजदूर भी समय पर पैसा नही मिलने के कारण काम करना बंद कर दिया.
कार्य बंद होने के समय तक हमने करीब 20 फीट कुआं की खुदाई कर ली थी और विभाग की ओर से लगभग 36 हजार रुपये का भुगतान मजदूरों को किया गया था. पैसा समय पर नहीं मिलने के कारण कुआं निर्माण कार्य बंद हो गया और बारिश में कुआं धंसने से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम में कमी के कारण कुआं धंस गया.
कुआं का निर्माण लाभुक एवं मेठ धर्मेंद्र मुंडा, कनीय अभियंता दासजी द्वारा किया जा रहा था. मामले पर कनीय अभियंता राजकुमार दास ने कहा कि भुगतान में विलंब होने के कारण कार्य में देरी हुई, जिसके कारण कार्य पूरा नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement