18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की विदेश यात्रा में जोड़ सकते हैं अभी-अभी प्राप्त हुई खबर

कजाकस्तान को दिया विनिर्माण क्षेत्र में निवेश का न्योता अस्ताना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसाधन से मालामाल कजाकस्तान के सरकारी संपत्ति कोष के साथ-साथ वहां कंपनियों को भारत के अक्षय ऊर्जा, विनिर्माण तथा स्मार्ट सिटी परियोजना में निवेश का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के व्यवसायी अंतरिक्ष , साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा बुनियादी […]

कजाकस्तान को दिया विनिर्माण क्षेत्र में निवेश का न्योता अस्ताना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसाधन से मालामाल कजाकस्तान के सरकारी संपत्ति कोष के साथ-साथ वहां कंपनियों को भारत के अक्षय ऊर्जा, विनिर्माण तथा स्मार्ट सिटी परियोजना में निवेश का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के व्यवसायी अंतरिक्ष , साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में साथ काम कर सकते हैं. दोनों देशों के सीइओ व उद्योगपतियों की गोलमेज बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कजाकस्तान की कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में शामिल होने का भी न्योता दिया. उन्होंने उन्हें विनिर्माण क्षेत्र खासकर रेलवे तथा स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में भाग लेने का निमंत्रण दिया.भारत-कजाकस्तान व्यापार मंच की बैठकपांच समझौतों पर हस्ताक्षर – नेशनल कंपनी ‘कजाकस्तान तेमीर जोली’ जेएससी व स्पेशल इकोनामिक जोन अदाणी पोर्ट्स के बीच रेल क्षेत्र में – सामरूक काजनया जेएससी व भेल के बीच बिजली क्षेत्र में एमओयू पर दस्तखत – इनवेस्ट इंडिया व नेशनल एक्सपोर्ट एंड इनवेस्टमेंट एजेंसी काजनेक्स इनवेस्ट के बीच द्विपक्षीय निवेश को बढ़ावा देने के लिए – कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व काज एग्रो इनोवेशन जेएससी के बीच -द्विपक्षीय व्यापार परिषद की स्थापना के लिए भारतीय उद्योग मंडल फिक्की व चैंबर ऑफ इंटरनेशनल कामर्स के बीच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें