23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सब्सिडी नहीं मिल रही है खाते में (असंपादित)

रांची. डीबीटीएल योजना पहल से जुड़ने के बाद भी लोगों को अभी भी सही तरीके से सब्सिडी की राशि खाते में नहीं मिल पा रही है. लोगों की शिकायत है कि गैस की डिलिवरी के दो-तीन सप्ताह के बाद पैसे आ रहे हैं. अपने डिस्ट्रीब्यूटर को शिकायत करने के बाद भी इसमें सुधार नहीं आ […]

रांची. डीबीटीएल योजना पहल से जुड़ने के बाद भी लोगों को अभी भी सही तरीके से सब्सिडी की राशि खाते में नहीं मिल पा रही है. लोगों की शिकायत है कि गैस की डिलिवरी के दो-तीन सप्ताह के बाद पैसे आ रहे हैं. अपने डिस्ट्रीब्यूटर को शिकायत करने के बाद भी इसमें सुधार नहीं आ रहा है. दूसरी ओर कंपनी के सीनियर एरिया मैनेजर राकेश सरोज ने कहा कि तकनीकी खामी के कारण ऐसा हो रहा होगा. ग्राहकों द्वारा सही तरीके से बैंक में जानकारी नहीं देने के कारण ऐसी परेशानी आ रही है. सब्सिडी की राशि खाते में भेजने का काम केंद्र सरकार की एजेंसी के जिम्मे है. इसलिए गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है. सक्षम लोग छोड़ें सब्सिडीइंडेन के सीनियर एरिया मैनेजर राकेश सरोज ने राजधानी समेत पूरे राज्य के सक्षम लोगों से एलपीजी गैस पर सब्सिडी छोड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस सब्सिडी से वे हर माह 200-300 रुपये बचाते हैं. सब्सिडी न लेने से उन्हें खास असर नहीं होगा. लेकिन इस पैसे से जरूरतमंदों को काफी मदद हो सकेगी. सक्षम लोग सब्सिडी छोड़ कर लोगों के सामने एक उदाहरण पेश कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सब्सिडी छोड़ने के लिए लोग वेबसाइट, एसएमएस या मोबाइल एप्स का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा अपने डिस्ट्रीब्यूटर से भी संपर्क कर सकते हैं. एसएमएस के लिए ॠकश्एकळवढ लिख कर इंडेन के ग्राहक 8130792899 पर एसएमएस कर सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी इसे छोड़ा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें