17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम व तन्वी को ब्लैक बेल्ट

विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर प्रखंड स्थित केतात गांव निवासी सोनम कुमारी व तन्वी चौबे को कराटे के क्षेत्र में ब्लैक बेल्ट का प्रमाण पत्र मिला. जो पलामू जिले में पहली बार किसी भी महिला ने प्राप्त किया है. प्रमाण पत्र व सम्मान समारोह को ले मंगलवार को रेहला स्थित सनातन विद्या निकेतन में एक कार्यक्रम का […]

विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर प्रखंड स्थित केतात गांव निवासी सोनम कुमारी व तन्वी चौबे को कराटे के क्षेत्र में ब्लैक बेल्ट का प्रमाण पत्र मिला. जो पलामू जिले में पहली बार किसी भी महिला ने प्राप्त किया है. प्रमाण पत्र व सम्मान समारोह को ले मंगलवार को रेहला स्थित सनातन विद्या निकेतन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य बीएनएस पिल्लई व संचालन जिला प्रशिक्षक संतोष कुमार सेंसाई ने की. मौके पर जिला प्रशिक्षक संतोष कुमार व मो सज्जाद हुसैन कादरी ने कहा कि सोनम व तन्वी क्षेत्र मंे महिलाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन गयी है. कल तक कराटे से लड़कियों व महिलाओें को दूर रखा जाता था. लेकिन आत्म सुरक्षा के लिहाज से महिलाओं के लिए आज जरूरी बन गयी है. कहा कि सोनम व तन्वी ने अपनी बेहतर प्रदर्शन के बल पर अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय कई पुरस्कार प्राप्त की है. जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. वहीं सनातन विद्यालय के प्राचार्य बीएनएस पिल्लई ने कहा कि सोनम व तन्वी चौबे पलामू में पहली महिला ब्लैक बेल्ट पाने की हकदार बनी. जो दोनों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. आयोजित समारोह में विद्यालय के प्राचार्य बीएनएस पिल्लई, मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेन्साई संतोष कुमार व मो सज्जाद हुसैन कादरी ने दोनों को ब्लैक बेल्ट का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर उप प्राचार्य मनोरंजन सिंह, शिक्षक नंदन तिवारी, उमेश सिंह, सूरज शुक्ला, शुभाश्री, प्रियंका तिवारी, सौम्या तिवारी, प्रीति कुमारी, शलिनी तिवारी, नीरज पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें