23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण

फोटो 1 अतिक्रमण कर बन रहे है मकान कई लोग बना रहे हैं मकान देखने वाला कोई नहीं-मामला राजकीय मवि पिर्रा का, रातू. कांके प्रखंड के पिर्रा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. अतिक्रमण की गयी जमीन पर कुछ लोगों पक्का मकान बना लिया है, जबकि कुछ […]

फोटो 1 अतिक्रमण कर बन रहे है मकान कई लोग बना रहे हैं मकान देखने वाला कोई नहीं-मामला राजकीय मवि पिर्रा का, रातू. कांके प्रखंड के पिर्रा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. अतिक्रमण की गयी जमीन पर कुछ लोगों पक्का मकान बना लिया है, जबकि कुछ निर्माणाधीन हैं.ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय की तीन एकड़ जमीन है, जिसका खाता नं 129, प्लॉट नं 151 खतियान में दर्ज है़ खतियान में यह जमीन गैरमजरूआ मालिक के रूप में अंकित है. इस जमीन को रामेश्वर राम दुबे व गोपेश्वर राम दुबे ने वर्ष 1953 में राज्यपाल को दान में दिया था़ इसी दान दी गयी जमीन में सरकार द्वारा विद्यालय का निर्माण कराया गया़ विद्यालय की जमीन की चौहद्दी निबंधित पट्टा के अनुसार, पूरब में सड़क, पश्चिम में शेख उस्मान की जमीन, उत्तर में रामदेनी राम दुबे की जमीन व दक्षिण में शेख उस्मान की जमीन अंकित है़ स्कूल प्रशासन भी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है़ इसके अलावा तहसील कचहरी, धान क्रय केंद्र, लैंंपस भी इसी जमीन पर स्थित है़ तहसील कचहरी में सप्ताह में दो दिन राजस्व कर्मचारी भी बैठते हैं़ इसके बाद भी धड़ल्ले से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है़क्या कहते हैं सीओ : इस मामले को लेकर जब कांके अंचलाधिकारी के मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने जवाब देने से इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें