21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ को 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा

नगरऊंटारी (गढ़वा). नवजवान संघर्ष मोरचा के नेताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह से मिल कर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं से संबंधित महामहिम राज्यपाल के नाम लिखे 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांगपत्र में प्रखंड के सभी वृद्धों को अविलंब पेंशन का भुगतान कराने, शिविर लगा […]

नगरऊंटारी (गढ़वा). नवजवान संघर्ष मोरचा के नेताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह से मिल कर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं से संबंधित महामहिम राज्यपाल के नाम लिखे 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांगपत्र में प्रखंड के सभी वृद्धों को अविलंब पेंशन का भुगतान कराने, शिविर लगा कर दाखिल खारिज कराने, सभी लाभुकों को राशन कार्ड मुहैया कराने, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी परिवारों को राशन उपलब्ध कराने, सोना-सोवरण योजना के तहत धोती-साड़ी का वितरण कराने, नगरऊंटारी को जिला बनाने, एनएच 75 का कार्य अविलंब पूरा कराने, गरबांध, हेन्हो, उसकाकला, जतपुरा समेत सभी गांवों में पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने, आइटीआइ को चालू कराने, ट्रोमा सेंटर चिकित्सक की व्यवस्था कराने, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कराने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. मांग पत्र सौंपनेवालों में विधायक प्रतिनिधि भरदुल राम, दिनेश प्रताप देव, विभूति भूषण चौबे (प्रखंड अध्यक्ष), निगरानी समिति के सदस्य राम प्रवेश प्रसाद, राधा चौधरी, विकास कुमार पांडेय, सूर्यनाथ प्रसाद, संजय कुमार, विवेकानंद पांडेय, कमला चौधरी, शैलेश चौबे, अकलू बैठा, अभिषेक कुमार, विनय पांडेय सहित अन्य का नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें