दो सितंबर के बंद को लेकर बैठेंगे मजदूर प्रतिनिधि मजदूर यूनियनों की बैठक एटक कार्यालय में हुई वरीय संवाददाता, रांची दो सितंबर की आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर नौ अगस्त को रांची में संयुक्त मोरचे का अधिवेशन होगा. इसमें एटक, सीटू, बीएमएस, इंटक, एचएमएस, एक्टू व अन्य मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर मजदूर यूनियनों की बैठक एटक कार्यालय में हुई. इसमें तय किया गया कि रांची और जमशेदपुर में होनेवाले अधिवेशन में पूर्व सांसद संजीव रेड्डी, तपन सेन और गुरुदास दास गुप्ता भी हिस्सा लेंगे. दो अगस्त को डालटेनगंज, 12 अगस्त को रामगढ़, 16 को बोकारो, 23 अगस्त को जमशेदपुर तथा 25 अगस्त को दुमका में अधिवेशन होगा. सीटू नेता डीडी रामानंदन ने बताया कि इसमें लोगों को केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की जानकारी दी जायेगी. उनको बताया जायेगा कि कैसे श्रमिक कानून में संशोधन कर सरकार मजदूरों का हक छीनना चाहती है. तय किया गया कि एक संयुक्त परचा और बुकलेट भी तैयार किया जायेगा. इसका वितरण मजदूरों के बीच किया जायेगा. औद्योगिक क्षेत्रों में पदयात्रा निकाली जायेगी. बैठक में पीके गांगुली, डीडी रामानंदन, राके श्वर पांडेय, शुभेंदु सेन, आरएस यादव, सिद्धेश्वर सिंह, प्रकाश विप्लव, केएन सिंह आदि मौजूद थे.
संयुक्त मोरचा का रांची में अधिवेशन नौ अगस्त को
दो सितंबर के बंद को लेकर बैठेंगे मजदूर प्रतिनिधि मजदूर यूनियनों की बैठक एटक कार्यालय में हुई वरीय संवाददाता, रांची दो सितंबर की आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर नौ अगस्त को रांची में संयुक्त मोरचे का अधिवेशन होगा. इसमें एटक, सीटू, बीएमएस, इंटक, एचएमएस, एक्टू व अन्य मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement