ओरमांझी: झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आजसू पार्टी द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के क्रम में दो अक्तूबर को मानव श्रृंखला बनायी गयी. बरही से बहरागोड़ा तक बनायी गयी मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभायी. ओरमांझी के पुंदाग स्थित टोल प्लाजा के समक्ष आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने मानव श्रृंखला का भी मुआयना किया. इस दौरान विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी भी साथ थे.
मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देना ही होगा. अपनी इसी मांग को लेकर आजसू 15 नवंबर को दिल्ली में धरना देगी. ओरमांझी प्रखंड में चुटूपालू से बूटी चौक तक बनायी गयी मानव श्रृंखला में पुरुष कार्यकर्ता के साथ महिला कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया.
सिकिदिरी: कार्यक्रम में पांचा, कुटे, रोला, नगडू, चाडू, सिकिदिरी, हरातू व हेसातु गांव सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रकाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल हुए.
चान्हो: चान्हो के भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी निभायी. आदिल अजीम के नेतृत्व में बीडी महतो, तहसीन बेगम, मो अफरोज, इलियास, वहाब, शिखा आदि शामिल हुए.