कैप्शन….मृतक के परिजन के साथ प्रकाश रामदो जुलाई को वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई थी मौतप्रतिनिधि, बालूमाथदो जुलाई को पिण्डारकोम ग्राम के पास यात्री शेड में बारिश से बचने के लिए खड़े हेबना ग्राम निवासी उपेंद्र कुमार एवं जसवंत कुमार तथा भगेया ग्राम की बरवाटोली निवासी अनिता देवी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी थी. रविवार को लातेहार विधायक प्रकाश राम बरवाटोली पहुंचे. मृतका के पति नरेश गंझू से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया. प्रावधान के तहत सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक टोले में रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों की समस्या से रूबरू भी हुए. टोला में शीघ्र सड़क, चापानल आदि योजनाएं देने की बात कही. इसके बाद विधायक श्री राम हेबना ग्राम पहुंचे. मृतक उपेंद्र कुमार के पिता मेघु महतो व जसवंत के पिता बैजनाथ महतो से घर पर जाकर मिले. दुख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही. हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान गजेंद्र कुमार चौबे, कृष्णा यादव, मो जुनैद, सोहराई भगत, बिनेश्वर महतो, मनोहर गंझू, संतोष गंझू, हरीश गंझू, हिम्मत गंझू, सूरज गंझू सहित कई लोग मौजूद थे.नया ट्रांसफारमर लगेगादौरे के क्रम में विधायक ने कहा कि एकीकृत बालूमाथ प्र्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए बालूमाथ, बारा, मासियातु, बालू, बालुभांग, सेरनदाग, इनातु, रेवलाही, बारीखाप, कटईटोला सहित कई स्थानों के लिए ट्रांसफारमर की स्वीकृति ले ली गयी है. शीघ्र ही सभी स्थानों पर नया ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि शेष बचे स्थानों के लिए प्रयास जारी है.
BREAKING NEWS
वज्रपात में मारे गये लोगों के परिजन से मिले विधायक
कैप्शन….मृतक के परिजन के साथ प्रकाश रामदो जुलाई को वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की हुई थी मौतप्रतिनिधि, बालूमाथदो जुलाई को पिण्डारकोम ग्राम के पास यात्री शेड में बारिश से बचने के लिए खड़े हेबना ग्राम निवासी उपेंद्र कुमार एवं जसवंत कुमार तथा भगेया ग्राम की बरवाटोली निवासी अनिता देवी की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement