Advertisement
शिक्षक नियुक्ति के आवेदन रद्द
फेरबदल : अभ्यर्थियों को नये सिरे से जमा करने होंगे आवेदन दो लाख अभ्यर्थियों ने जमा किया था आवेदन विभाग ने सभी जिलों को भेजा निर्देश रांची : राज्य में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए पूर्व में जमा आवेदन पत्र रद्द कर दिये गये हैं. अभ्यर्थियों को […]
फेरबदल : अभ्यर्थियों को नये सिरे से जमा करने होंगे आवेदन
दो लाख अभ्यर्थियों ने जमा किया था आवेदन
विभाग ने सभी जिलों को भेजा निर्देश
रांची : राज्य में कक्षा एक से पांच व छह से आठ में शिक्षक नियुक्ति के लिए पूर्व में जमा आवेदन पत्र रद्द कर दिये गये हैं. अभ्यर्थियों को अब नये सिरे से आवेदन पत्र जमा करना होगा. दोनों वर्ग मिला कर लगभग दो लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था. कक्षा एक से पांच के लिए लगभग शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था. कक्षा एक से पांच के लिए चार जुलाई को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी, जबकि तीन जुलाई को शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति के लिए नये सिरे से विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया गया.
कक्षा छह से आठ में भी 80 फीसदी अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था. इसमें नौ जुलाई को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी. अब पूर्व में जमा आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया गया है. कक्षा एक से पांच में अब जिलों में नियुक्ति के लिए विज्ञापन आठ जुलाई को जारी किया जायेगा, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात अगस्त है. वहीं कक्षा छह से आठ के लिए जिलों में विज्ञापन छह जुलाई को जारी किया जायेगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त है. दोनों वर्गो के लिए नियुक्ति पत्र वितरण की तिथि 18 अगस्त निर्धारित है.
एक फार्म में खर्च हुआ था 60 रुपये : अभ्यर्थी को एक आवेदन फार्म जमा करने में कम से कम 60 रुपये खर्च हुए थे. एक अभ्यर्थी ने अधिकतम में 15 व कम से कम तीन जिलों में आवेदन जमा किया था. एक जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा जिन जिलों में प्रभावी है, अधिकतर अभ्यर्थियों ने उन सभी जिलों में आवेदन जमा किया था. इसमें पासपोर्ट फोटो के छह रुपये, एक फॉर्म के 10 रुपये, प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी के 10 रुपये व एक आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भजेने में 35 रुपये लगे थे.
क्यों निरस्त हुए आवेदन
शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी. प्रक्रिया शुरू होने के बाद सरकार ने अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में सात वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया. इसके लिए नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया. संशोधन के पश्चात नयी नियमावली के तहत नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू की गयी. इस कारण पूर्व के नियमावली के अनुरूप शुरू की गयी नियुक्ति प्रक्रिया निरस्त कर दी गयी.
नियुक्ति प्रक्रिया के लिए पूर्व में जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया गया है. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के बाद शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन के कारण फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी. अब नियुक्ति संशोधित नियमावली के तहत होगी. इस कारण अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन जमा करना होगा.
आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement