17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलबदल की याचिका पर स्पीकर ने की सुनवाई, पार्टी का विलय नहीं खुद गये हैं विधायक

दलबदल की याचिका पर स्पीकर ने की सुनवाई, झाविमो ने रखा अपना पक्ष अपनी याचिका पर प्रदीप यादव ने खुद की बहस, अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दिया हवाला रांची : स्पीकर दिनेश उरांव ने शुक्रवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की याचिका पर सुनवाई की. स्पीकर ने […]

दलबदल की याचिका पर स्पीकर ने की सुनवाई, झाविमो ने रखा अपना पक्ष
अपनी याचिका पर प्रदीप यादव ने खुद की बहस, अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दिया हवाला
रांची : स्पीकर दिनेश उरांव ने शुक्रवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की याचिका पर सुनवाई की. स्पीकर ने बाबूलाल की याचिका की मेंटेनेबिलिटी पर सुनवाई हुई. झाविमो की ओर से विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजनंदन सहाय ने विधायकों के दलबदल पर अपना पक्ष रखा. विधायक प्रदीप यादव का कहना था कि भाजपा जाने वाले विधायक तथ्यहीन बात लिख कर दे रहे हैं.
श्री यादव ने कहा कि विधायक कह रहे हैं कि पार्टी के विलय को लेकर पहली बैठक प्रवीण सिंह और दूसरी जानकी यादव की अध्यक्षता में हुई. पार्टी के संविधान के अनुसार, कार्यसमिति की दो-तिहाई बहुमत से ही दूसरे दल में विलय हो सकता है.
वहीं बैठक बुलाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अधिकृत हैं. ऐसे में दूसरी कोई बैठक तर्क संगत नहीं है. जिस प्रवीण सिंह की बात कही जा रही है, वह खुद भाजपा में नहीं गये. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि विधायकों ने लिखा है कि पार्टी का ग्राफ गिर रहा था, नेता क्रेडेबिलिटी खो रहे थे. श्री यादव ने तसवीर पेश की, जिसमें विधायकों को पार्टी में चुनाव के दौरान शामिल होते दिखाया गया.
झाविमो की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता राजनंदन सहाय ने सुप्रीम कोर्ट के केस का हवाला देते हुए कहा कि दलबदल में याचिका को लेकर कोई गाइड लाइन नहीं है. पार्टी ने विलय नहीं किया है, ऐसे में विधायकों का विलय दलबदल के दायरे में आता है. अधिवक्ता का कहना था कि याचिका की मेंटेनेबिलिटी को लेकर स्पीकर ने सभी पक्षों की बहस सुनी. श्री मरांडी की याचिका की मेंटेनेबिलिटी को लेकर वह समीक्षा करेंगे.
दोनों पक्षों का लिखित जवाब आया था. आज उस पर बहस हुई है. याचिका की ग्राह्यता को लेकर बहस और तथ्यों की समीक्षा होगी. समीक्षा के उपरांत याचिका की ग्राह्यता पर निर्णय होगा.
दिनेश उरांव, स्पीकर, झारखंड विधानसभा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें