21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जुलाई से होगी एम्स की काउंसलिंग

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सात केंद्रों पर दाखिले के लिए ली गयी परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी किया गया. इसके बाद से नामांकन पूर्व काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. काउंसलिंग के लिए हर श्रेणी के कुल सीटों का चार गुणा विद्यार्थियों का चयन किया गया है. काउंसलिंग का आयोजन दिल्ली […]

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सात केंद्रों पर दाखिले के लिए ली गयी परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी किया गया. इसके बाद से नामांकन पूर्व काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. काउंसलिंग के लिए हर श्रेणी के कुल सीटों का चार गुणा विद्यार्थियों का चयन किया गया है. काउंसलिंग का आयोजन दिल्ली स्थित एम्स के जवाहरलाल ऑडिटोरियम में किया जायेगा. काउंसलिंग के शेड्यल के मुताबिक अनारक्षित सीटों के लिए काउंसलिंग छह व सात जुलाई को, अति पिछड़ा वर्ग के सीटों के लिए आठ जुलाई को व अजा/अजजा सीटों के लिए काउंसलिंग नौ जुलाई को होगी. काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को कॉल लेटर भेजा जा रहा है. इसके अलावा संस्थान के वेबसाइट पर भी कॉल लेटर अपलोड किया गया है. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं. सीटों के लिए आवंटन फिजिकल काउंसलिंग के जरिए किया जायेगा. संबंधित श्रेणी के उम्मीदवार अपने रैंक के अनुसार काउंसलिंग के दौरान बुलाये जाने पर संस्थान के लिए अपना विकल्प दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें