घटना : दावत का प्रलोभन देकर घर बुलाया आरोपी गिरफ्तारखूंटी. खूंटी के फूदी स्थित आशा किरण शेल्टर होम (अनाथालय) की एक छात्रा के साथ वहीं के एक पूर्व माली अमन तिर्की ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला दर्ज होने के बाद एएचटीयू प्रभारी आराधना सिंह ने शुक्रवार की सुबह छापामारी कर आरोपी अमन तिर्की को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में हुई.क्या है मामला : अमन तिर्की शेल्टर होम परिसर से सटे बाहर में एक कमरे में रहता है. उसने 30 जून को छात्रा को मीट खाने को लेकर दावत दिया. पुलिस के अनुसार, रात को जब छात्रा के सभी सहयोगी सो गये, तब वह (छात्रा) चहारदीवारी फांद कर अमन तिर्की के कमरे में चली गयी, जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. भयभीत छात्रा शेल्टर होम नहीं लौटी. एक जुलाई को घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा से पूछताछ की गयी, तो उसने शेल्टर होम के संचालकों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद तीन जुलाई को खूंटी थाना में मामला दर्ज कराया गया. इसके पश्चात आरोपी अमन तिर्की को गिरफ्तार कर लिया गया. रेस्क्यू कर छुड़ाई गयी थी : जिस छात्रा के साथ घटना घटी, उसे कुछ माह पूर्व खूंटी पुलिस एवं समाजसेवी संस्थाओं ने रांची से रेस्क्यू कर छुड़ाया था. वह ट्रैफिकिंग की शिकार हो गयी थी. छात्रा को छुड़ाने के बाद उसे उक्त अनाथालय में पढ़ने के लिए रखा गया था.
अनाथालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म
घटना : दावत का प्रलोभन देकर घर बुलाया आरोपी गिरफ्तारखूंटी. खूंटी के फूदी स्थित आशा किरण शेल्टर होम (अनाथालय) की एक छात्रा के साथ वहीं के एक पूर्व माली अमन तिर्की ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामला दर्ज होने के बाद एएचटीयू प्रभारी आराधना सिंह ने शुक्रवार की सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement