23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबादले के लिए नये इंजीनियरों का हो रहा है इंतजार

सेवा मिलने के इंतजार में ग्रामीण कार्य विभाग तबादले में सीएम का लेना होगा अनुमोदनप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण कार्य विभाग तबादले के लिए अब नये इंजीनियरों का इंतजार कर रहा है. पथ निर्माण विभाग से नये इंजीनियरों की सेवा मिलेगी, तभी पोस्टिंग की जायेगी. इसी इंतजार में ग्रामीण कार्य विभाग बैठा हुआ है. यही वजह है […]

सेवा मिलने के इंतजार में ग्रामीण कार्य विभाग तबादले में सीएम का लेना होगा अनुमोदनप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण कार्य विभाग तबादले के लिए अब नये इंजीनियरों का इंतजार कर रहा है. पथ निर्माण विभाग से नये इंजीनियरों की सेवा मिलेगी, तभी पोस्टिंग की जायेगी. इसी इंतजार में ग्रामीण कार्य विभाग बैठा हुआ है. यही वजह है कि अब तक सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंता का तबादला नहीं किया गया है. सेवा मिलने पर बड़ी संख्या में इंजीनियरों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया जायेगा. सेवा प्राप्त होने की आस में 30 जून समाप्त हो गया है. इस वजह से बैक डेट से तबादला किया जायेगा या फिर मुख्यमंत्री का अनुमोदन लेना होगा. जानकारी के मुताबिक विभाग ने पहले तबादला करने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन यह सूचना मिली कि पथ निर्माण विभाग बड़ी संख्या में इंजीनियरों की सेवा देगा. इसके बाद ही इस प्रक्रिया को रोक दिया गया. यह फैसला हुआ कि नये इंजीनियरों के आने के बाद ही स्थानांतरण-पदस्थापन किया जायेगा. दौड़ रहे इंजीनियरइधर तबादले को लेकर इंजीनियर दौड़ रहे हैं. कुछ पुरानी जगह पर ही बने रहने के लिए जुगत भिड़ा रहे हैं, तो कोई तबादला करा कर किसी अच्छी जगह पर जाने के लिए पैरवी कर रहा है. हालांकि नये इंजीनियरों के आने की प्रतीक्षा में इन इंजीनियरों को ठोस आश्वासन नहीं मिला है. अब उनके आने के बाद ही स्थापना की बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें