17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या के बाद मुजफ्फरनगर में तनाव

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भूमा गांव में एक युवक की हत्या के बाद तनाव फैल गया है. बताया जाता है कि गुस्साएं लोगों ने मसजिद में छुपे इलाके के मुसलमानों का घेराव कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर कर मसजिद में छुपे लोगों को बचाया. वहीं, मसजिद के […]

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भूमा गांव में एक युवक की हत्या के बाद तनाव फैल गया है. बताया जाता है कि गुस्साएं लोगों ने मसजिद में छुपे इलाके के मुसलमानों का घेराव कर दिया. पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर कर मसजिद में छुपे लोगों को बचाया. वहीं, मसजिद के इमाम मुनीर का कहना है कि मसजिद के अंदर बाहर से दो बम फेंके गये, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. बम मसजिद के अंदर रखे गये थे, जिनमें से एक पुलिस ने बरामद किया और दो अंदर ही फट गये.मामाला सोमवार रात से शुरू हुआ, जब चार बाइक सवार हमलावरों ने भूमा गांव निवासी सतवीर को उसके घर के सामने गोली मार दी. इसके बाद दर्जनों लोग पीडि़त के घर के बाहर जमा हो यगे और पुलिस कार्रवाई की मांग करे लगे. पुलिस ने बताया कि गुस्सायी भीड़ ने पत्थर फेंके और गोलियां चलायी. इसके बाद मुसलमानों को मसजिद में शरण लेनी पड़ी. हमने मंगलवार दोपहर उनका बचाव किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें