18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं टूटा भवन, हंगामा

रांची: रांची नगर निगम के अभियंताओं का दल सोमवार को गांधी चौक के समीप एक भवन को तोड़ने पहुंचा, लेकिन भवन में रहनेवाले किरायेदारों के विरोध के कारण टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा. किरायेदारों ने अभियंताओं के साथ धक्का मुक्की भी की. दुकानदारों का कहना था कि बगैर नोटिस दिये ही निगम की टीम […]

रांची: रांची नगर निगम के अभियंताओं का दल सोमवार को गांधी चौक के समीप एक भवन को तोड़ने पहुंचा, लेकिन भवन में रहनेवाले किरायेदारों के विरोध के कारण टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा. किरायेदारों ने अभियंताओं के साथ धक्का मुक्की भी की. दुकानदारों का कहना था कि बगैर नोटिस दिये ही निगम की टीम भवन तोड़ने आयी है. वहां दो घंटे तक हंगामा भी हुआ.

क्या है पूरा मामला: गांधी चौक स्थित जगदंबा लेन में बिल्डर कमल कुमार मोर का एक भवन है. भवन में पिछले 45 वर्ष से राजेश खंडेलवाल नामक व्यक्ति सीमेंट की दुकान चला रहा है. किरायेदार राजेश के अनुसार भवन के विवाद को लेकर उन्होंने कोर्ट में मुकदमा भी दायर किया है.

उनके अनुसार बिल्डर इस भवन को तोड़ नया भवन बनाना चाहता है. हमने बिल्डर से कहा कि वह इस जगह पर नया भवन बनाये, लेकिन हमें कहीं पर दुकान बनाने के लिए जगह दे. इस पर बिल्डर को एतराज है. राजेश के अनुसार जब हमलोगों ने दुकान खाली करने से इनकार किया, तो बिल्डर ने निगम अधिकारियों से मिल कर भवन को जजर्र घोषित करवाया. अब तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें