25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमामी गंगे प्रोेजेक्ट के लिए साहेबगंज में बनेगा पोर्ट

सीएम ने साहेबगंज में की नमामी गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षापोर्ट के लिए 129 एकड़ भूमि अधिग्रहण का निर्देश1.12 लाख पेड़ लगाने के निर्देशवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत साहेबगंज में पोर्ट निर्माण के लिए 129 एकड़ भूमि अधिग्रहण का निर्देश दिया है, ताकि केंद्र सरकार शीघ्र डीपीआर तैयार कराके […]

सीएम ने साहेबगंज में की नमामी गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षापोर्ट के लिए 129 एकड़ भूमि अधिग्रहण का निर्देश1.12 लाख पेड़ लगाने के निर्देशवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत साहेबगंज में पोर्ट निर्माण के लिए 129 एकड़ भूमि अधिग्रहण का निर्देश दिया है, ताकि केंद्र सरकार शीघ्र डीपीआर तैयार कराके निर्माण कार्य आरंभ करा सके. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि यहां 39 हजार शौचालय का निर्माण होना है, जिसमें अबतक छह हजार शौचालय का निर्माण हो चुका है. सीएम ने प्रत्येक माह इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया है, जिसके तहत प्रथम तिमाही में 25 फीसदी, द्वितीय में 50 व तृतीय तथा चतुर्थ तिमाही में शत प्रतिशत करने का लक्ष्य दिया है.नमामी गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी के किनारे एक लाख 12 हजार 800 पौधे लगाने का लक्ष्य है. इसमें 7.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सीएम ने इसके लिए अविलंब डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया. साहेबगंज पुल का शिलान्यास दो माह मेंसीएम ने साहेबगंज पुल का शिलान्यास दो माह में कराने की बात कही. कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया जा रहा है. सीएम ने ऊधवा प्रखंड में बर्ड सेंचूअरी (पक्षीशाला) पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर इसकी समीक्षा की जायेगी. साथ ही मत्स्य विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी उन्होंने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें