फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची डोरंडा थाना क्षेत्र के न्यू गौश नगर, मणी टोला निवासी अरबी शिक्षिका जासमीन खातुन(54 वर्ष) के साथ शफिक कुरैशी व साजदा खातुन ने मारपीट की. इस संबंध में जासमीन खातुन ने डोरंडा थाना में उनके खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया कि छोटी सी बात को लेकर उनसे विवाद हुआ था.उसी विवाद को लेकर वे लोग शिक्षिका के घर में घुसे और मारपीट की. शिक्षिका का कहना है कि उस समय मेरे पास बहुत से बच्चे अरबी का ट्यूशन पढ़ने के लिए आये थे. मारपीट करने पर बच्चे डर कर चिल्लाते हुए वहां से भाग गये. आरोपियों ने धमकी दी कि यदि थाना गये तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. शिक्षिका ने आवेदन में लिखा है कि वह हृदय रोगी है. इधर दूसरे पक्ष ने भी काउंटर केस किया है. इधर डोरंडा थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में भादवि की धारा-107 लगाया जायेगा. दोनों पक्षों पर कार्रवाई होगी.
अरबी शिक्षिका के साथ मारपीट
फोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची डोरंडा थाना क्षेत्र के न्यू गौश नगर, मणी टोला निवासी अरबी शिक्षिका जासमीन खातुन(54 वर्ष) के साथ शफिक कुरैशी व साजदा खातुन ने मारपीट की. इस संबंध में जासमीन खातुन ने डोरंडा थाना में उनके खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया कि छोटी सी बात को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement