Advertisement
कृषि की तीन योजनाओं को केंद्र की मंजूरी
मनोज सिंह रांची : राज्य कृषि विभाग में इस बार तीन नयी स्कीम शुरू की जा रही है. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. राज्य में आयोजित स्टेट लेबल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इसे चालू करने पर सहमति बन गयी है. इसमें कम्युनिटी नर्सरी, राजमा कल्टीवेशन, लाइट ट्रैप शामिल है. तीनों स्कीम […]
मनोज सिंह
रांची : राज्य कृषि विभाग में इस बार तीन नयी स्कीम शुरू की जा रही है. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. राज्य में आयोजित स्टेट लेबल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इसे चालू करने पर सहमति बन गयी है. इसमें कम्युनिटी नर्सरी, राजमा कल्टीवेशन, लाइट ट्रैप शामिल है. तीनों स्कीम पर 10 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इसकी तैयारी विभागीय तौर पर शुरू कर दी गयी है.
राजमा की खेती : राज्य में पहली बार राजमा की खेती विकसित करने के लिए योजना तैयार की गयी है. विभाग का कहना है कि राज्य में राजमा की मांग बहुत है. इसकी खेती कम होती है. इसकी खेती खरीफ और रबी में की जा सकती है. इसका उत्पादन कम बारिश में भी हो सकता है. इससे राज्य में दलहन की खेती बढ़ सकती है. किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधर सकती है. इस स्कीम में कुल आठ करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.
लाइट ट्रैप: कृषि विभाग ने तय किया है कि सभी मॉडल विलेज में एक किसान फील्ड स्कूल की स्थापना की जायेगी. इसके तहत किसानों के खेत में ऐसा उपकरण लगाया जायेगा, जो नुकसान करनेवाले कीड़ों को नष्ट कर देगा. तय किया गया है कि हरेक मॉडल गांव में 10-10 लाइट ट्रैप कैमरा लगाया जायेगा. यह ट्रैप सिस्टम सोलर एनर्जी से काम करेगा. इस पर कुल 1.26 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement