बानो (सिमडेगा). प्रखंड के पबुड़ा गांव में एक सप्ताह के अंदर दर्जन भर मवेशी की मौत गला घोंटू (एचएस) बीमारी से हो गयी है. घटना के बाद पशुपालन विभाग द्वारा पबुड़ा पंचायत के जमांग, पबुड़ा खास, बूबलंडा समेत कई गांवों में टीकाकरण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर संतोष साहू का दो, विनोद सिंह, अनिल गोप, टूना पहना, दीलू गोप नानू गोप का एक-एक मवेशी की मौत हो गयी है. इसके अलावा अन्य ग्रामीणों के भी मवेशी की मरने की सूचना है. पशुपालन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि गला घोंटू व पीपीआर बीमारी से मवेशी की मौत हुई है. उन्होंने रोग के लक्षण के बारे बताया कि मवेशी को सर्दी, दस्त आदि होता है. इसके बाद मवेशी की मौत हो जाती है. घटना की सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग द्वारा पबुड़ा पंचायत के विभिन्न गांव में टीकाकरण कराया जा रहा है. पबुड़ा गांव में 300 मवेशी व 60 बकरी व जमांग गिरजा टोली में 70 मवेशी व 25 बकरी का टीकाकरण किया गया है. टीकाकरण रवि कुमार व दयाल उरांव द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दवा की कमी है. विभाग से दवा की मांग की गयी है. इधर मृत सभी मवेशी को दफना दिया गया है. बीडीओ सुलेमान मंुडरी नें पबुड़ा पंचाायत में दवा उपलब्ध करायी जायेगी. पूरे पंचायत में टीकाकरण कराया जायेगा. इसकी जांच के लिए वरीय पशुपालन पदाधिकारी को जानकारी दे दी गयी है.
BREAKING NEWS
गला घोंटू बीमारी से एक दर्जन मवेशी मरे
बानो (सिमडेगा). प्रखंड के पबुड़ा गांव में एक सप्ताह के अंदर दर्जन भर मवेशी की मौत गला घोंटू (एचएस) बीमारी से हो गयी है. घटना के बाद पशुपालन विभाग द्वारा पबुड़ा पंचायत के जमांग, पबुड़ा खास, बूबलंडा समेत कई गांवों में टीकाकरण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक सप्ताह के अंदर संतोष साहू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement